भाजपा के पदाधिकारियों और मीडिया सेल को दी गई जानकारी

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बलिया. जिला भाजपा की आईटी और सोशल मीडिया सेल की जिला कार्यकारिणी गठन होने के बाद पहली परिचयात्मक बैठक शुक्रवार को पार्टी कार्यालय पर हुई. बैठक में जिले के सारे नव नियुक्त पदाधिकरियों का परिचय प्रदेश आईटी एवं सोशल मीडिया सेल के गोरक्ष प्रान्त के सह- संयोजक आरकेस दूवे और आईटी के जिला संयोजक जयप्रकाश जायसवाल की मौजूदगी में हुआ.
मीटिंग का उद्देश्य नव नियुक्त पदाधिकारियों को आईटी सेल, सोशल मीडिया की उपयोगिता और कार्यप्रणाली से अवगत कराना था, ताकि सोशल मीडिया के माध्यम से जनहित के मुद्दे शक्ति केंद्रों से लेकर मंडल स्तर से जिला स्तर होते हुए प्रदेश तक पहुंचाया जा सके, ताकि एक छोटे से क्षेत्र की आवाज भी प्रदेश की आवाज बन सके. सरकार द्वारा चलाया जा रहा जनकल्याण कारी योजना के बारे में भी लोग जान सके.

बैठक के मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष जयप्रकाश साहू ने आई टी एवं सोशल मिडिया सेल की टीम के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की. और बताया कि चाहे वह सेवा कार्य हो या जिला व मंडल की बैठक हो प्रशिक्षण हो या प्रेस वार्ता सरल डाटा एंट्री हो, कोरोना महामारी के इस विषम परिस्थितियों में आई टी और सोशल मीडिया की टीम के माध्यम से ही कार्यक्रम संपन्न हो सके। उन्होंने बताया कि आई टी और सोशल मीडिया की टीम मेरे दो बाजु हैं जिनके माध्यम से पार्टी के कार्यक्रमों को आम जन मानस तक सही तरीके से पहुंचाना सम्भव हो पाया है. उन्होंने नवनियुक्त पदाधिकारियों को भविष्य के लिए अग्रिम शुभकामनाएं और आशीर्वाद देते हुए छोटे से छोटे मुद्दे पर अपना मार्गदर्शन एवं समर्थन देने का भरोसा दिलाया.

सोशल मीडिया सेल क्षेत्रीय सहसंयोजक आरकेस दूवे ने जिला टीम के कार्यों पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा हर मोर्चे पर राज्य में अग्रणी जिले में से है जो अपने कार्यों का पूरी निष्ठा एवं लगन से कार्य पूर्ण करती है. उन्होंने कहा कि आई टी सेल और सोशल मीडिया एक दूसरे के पूरक हैं एवं वर्तमान युग में ग्रामीण क्षेत्र की जनता तक भी पहुंचने का सबसे सरल माध्यम सोशल मीडिया ही है. उन्होंने नवनियुक्त पदाधिकरियों को निष्ठापूर्वक कार्य करने हेतु वचनबद्ध किया एवं हमेशा की तरह बलिया जिला को राज्य में अग्रणी रखने के लिए पदाधिकरियों से प्रण लिया।इस मौके पर प्रदीप सिंह,आलोक शुक्ला, अमिताभ उपाध्याय, अरूण सिंह,अशोक यादव, सतबीर सिंह, अंकित उपाध्याय, प्रमोद सिंह,जयप्रकाश जायसवाल, राजेश शर्मा,अभिषेक, विशाल सिंह, शैलेन्द्र शुक्ला, घनश्याम राजभर, स्वप्निल पाठक आदिलोग उपस्थित रहे.

(कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)