भाजपा नेता बोले –कोरोना की आड़ में जनहित की ट्रेनों को बंद कर दिया, व्यापार हो रहा तबाह

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बेल्थरारोड,बलिया. भाजपा नेता और खिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला संगठन मंत्री धर्मेन्द्र कुमार सोनी ने कहा है कि कोरोना की वजह से लॉकडाउन के बाद ट्रेनों का आवागमन अभी तक सामान्य नहीं किया गया है, ट्रेनों के बन्द हो जाने से मध्यम श्रेणी के व्यवसाय के अलावे किसान-मजदूर बिल्कुल तबाह हो चुके हैं। बेल्थरारोड नगर के सारे व्यवसाई अपने व्यवसाय को लेकर काफी चिंतित हैं।
उन्होंने कहा कि वाराणसी-भटनी के बीच 55122 व 55123 नम्बर की पैसेंजर ट्रेन बंद कर दिया गया है। इस पैसेंजर ट्रेन की सुविधा कोरोना काल से ही बन्द है। इस असुविधा से ग्राहकों का बाजार आना बंद हो चुका है, यदि यह उन्हें सुविधा मिल जाती है तो उन्हें जहां एक तरफ बाजार आने का मौका मिलता वहीं बेल्थरा के व्यवसाई अपने व्यवसाय पर कुछ लाभान्वित होते।
उद्योग व्यापार मंडल के जिला संगठन मंत्री ने कहा कि व्यवसायिक दृष्टि से वाराणसी सिटी से गोरखपुर- लखनऊ के बीच प्रतिदिन शाम को 5 बजे कृषक एक्सप्रेस संचालित होती है, ठीक उसके 8 घंटे इंतजारी के बाद चौरी चौरा एक्सप्रेस लगभग 1 बजे रात में यात्रियों की सेवा में सुलभ होती है। वाराणसी सिटी से ही रात में 11:20 बजे 55150 नम्बर की एक पैसेंजर ट्रेन गोरखपुर के लिए चला करती थी जिसे रेल प्रशासन ने कोरोना काल की शुरुआत से ही बंद कर दिया है। इससे आम लोगों के साथ ही व्यापारियों को भारी नुकसान हो रहा है।
(बेल्थरारोड से उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)