CBSE Board Results: नगरा, बेल्थरारोड में इन बच्चों को मिले सर्वाधिक अंक

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

सीबीएसई बोर्ड ने आज शुक्रवार 30 जुलाई 2021 को 12वीं बोर्ड परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस साल सीबीएसई 12वीं परीक्षा में कुल 99.37 फीसदी छात्रों को सफल घोषित किया गया है। 12वीं के रिजल्ट सीबीएसई बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर तीन लिंक्स के साथ जारी किए गए। छात्र-छात्राएं अपना रिजलट यहां से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।


नतीजों से ज्यादातर छात्र-छात्राएं संतुष्ट दिखे हालांकि जिनके किसी वजह से10वीं क्लास में कम नंबर आए थे और उन्होंने 12वीं के लिए अच्छी तैयारी की थी वह छात्र-छात्राएं जरूर मायूस दिखे। बताते चलें कि इस बार 12वीं बोर्ड और 120वीं बोर्ड की परीक्षाएं कोरोना की वजह से रद्द कर दी गई थीं।


बलिया में नगरा के नेशनल कांवेन्ट स्कूल का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा। इस विद्यालय के अकदश यूनुस ने 91.2 फीसदी अंक लाकर जहां विद्यालय का नाम रोशन किया है, वहीं पिंकी वर्मा 86.8, आलोक यादव 83, मनीष कुमार 82, संयोग सिंह 81.4 व यश सिंह ने 80 फीसदी अंक ले आकर गांव-घर का मान बढ़ाया है। बच्चो की सफलता पर विद्यालय परिवार में हर्ष व्याप्त हैं। एनसीएस के प्रबन्धक मो युनूस ने उत्तीर्ण परीक्षार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ शुभकामनाएं दी है। वहीं प्रधानाध्यापक नफीश हाशमी, अध्यापक अवैस असगर, इदरीश कमर आदि ने भी परीक्षार्थियों के सफलता पर बधाई दी है।


बेल्थरारोड में लिटिल फ्लावर चिल्ड्रेन स्कूल किड़िहरापुर में सतीश ने सर्वाधिक अंक पाया 95.8 प्रतिशत अंक हासिल किए। नेहा 95.6, शिवानी गुप्ता 94.4 प्रतिशत, श्रृष्टि यादव 91.2 प्रतिशत, अभिनव व जागृति ने 90.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। स्कूल के प्रबन्धक गिरधर यादव व प्रिंसिपल दीपापाल ने सफल बच्चों को बधाई देते हुए उज्वल भविष्य की कामना की है।


बेल्थरारोड के ही एमएमडी पब्लिक स्कूल ससना बहादुरपुर में 12वीं कक्षा में चन्दन सिंह 94.6 प्रतिशत, दिव्य प्रकाश यादव 93.4 प्रतिशत, आलोक कुमार सिंह 93.2 प्रतिशत, विपुल आशीष 90.1 प्रतिशत व संस्कृति सिंह 89.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं। बच्चों की इस सफलता पर चेयरमैन प्रतीकराज सिंह व प्रिंसिपल डा. वेदप्रकाश तिवारी ने उन्हें बधाई देते हुए उज्वल भविष्य की कामना की है।
( नगरा से संतोष द्विवेदी के साथ बेल्थरारोड से उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)