विश्व योग दिवस पर जिले में हुए योग कार्यक्रमों में उत्साह के साथ शामिल हुए लोग

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

दुबहर,बलिया.सातवें विश्व योग दिवस के अवसर पर ग्राम सभा उदयपुरा में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रजनीश सिंह गोलू के नेतृत्व में प्राथमिक विद्यालय उदयपुरा के प्रागंण में विश्व योग दिवस महोत्सव मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान अखिलेश सिंह ने किया. योग आचार्य रघुवंश शुक्ल ने विविध प्रकार के आसन, प्राणायाम, मुद्रा कराये व योग के महत्व पर प्रकाश डाला.

नरहेजी पीजी कालेज शिक्षकों ने किया योग

नगरा में नरहेजी पीजी कालेज नरही में 7 वाँ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस सोमवार को योग प्रशिक्षक प्रदीप मिश्र के नेतृत्व में मनाया गया. जिसमें कालेज के शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया. शिविर में खड़े होकर किए जाने वाले योग कटि संचालन, घुटना संचालन, ग्रीवा संचालन के अलावा ताड़ासन, त्रिकोड़ासन, बज्रासन, भद्रासन तथा उदर के बल लेट कर किए जाने वाले मकरासन, शलभासन तथा प्राणायाम के तहत अनुलोम विलोम, कपालभाति, शीतली आदि का अभ्यास किया गया.

बेल्थरारोड के कॉलेज में हुआ योगाभ्यास

बेल्थरारोड में ‘जहां होता योग- वहां न जाता रोग’ की धारणा को ध्यान में रखते हुए विवेकानन्द पी जी कालेज सेमरी के प्रांगण में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन हुआ. सामाजिक कार्यकर्ता टी एन मिश्रा ने बताया कि योग किसी भी रोग के निदान हेतु हमारी प्राकृतिक चिकित्सा की सबसे कारगर पद्धति रही है . केवल ब्यक्ति के नियमित योग करने से सर्वाधिक रोगों के होने से बचाव किया जा सकता है. योग प्रशिक्षक प्रेम शंकर मिश्र, पंकज कुमार मिश्र, ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों को योगाभ्यास कराते हुए योग की बारीकियों को विस्तार से बताया.

(दुबहर से कृष्णकांत पाठक के साथ नगरा से संतोष द्विवेदी और बेल्थरारोड से उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)