पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर कई संस्थाओं ने किया पौधारोपण

बलिया. पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर बलिया में शुक्रवार को कई संस्थाओं ने पौधारोपण किया। जनपद की साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था “अपरिमिता” के तत्वावधान में बाबा बालखण्डी नाथ जी के प्रांगण में पौधारोपण किया गया .

संस्था की सचिव लोक गायिका सुनीता पाठक ने पीपल का पौधा रोपण करते हुए कहा कि वृक्ष लगाना अति आवश्यक हो गया है. यदि वृक्ष नहीं लगाए जायेंगे तो कुछ दिनों में सांस लेना भी बहुत कठिन हो जाएगा. डॉ. प्रियंका सिंह ने कहा कि समाज को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए पौधारोपण करना बहुत जरूरी है.  प्रीति पांडे ने कहा, वृक्षारोपण में मानव जीवन एवं पशु पक्षियों के हित समाहित है.

इस मौके पर उर्मिला सिंह, पूनम सिंह, अनन्या पांडे, अतुल पांडे, अर्णव पांडे, पंकज सिंह, अनुभव सिंह, रजनी उपाध्याय, आर्य उपाध्याय,प्रियंका मिश्रा, अमित उपाध्याय,खुशी, नेहा पाठक, नीलम गुप्ता आदि मौजूद रहीं.

 

पर्यावरण दिवस के पूर्व संध्या पर छात्र सहायता समिति ने किया पौधरोपण

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

 

समाजसेवी संस्था छात्र सहायता समिति के तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस के पूर्व संध्या पर शुक्रवार को समिति के अध्यक्ष सर्वदमन कुमार जायसवाल के नेतृत्व में शहर के सतीश चंद्र महाविद्यालय बलिया के क्रीङा मैदान में पौधरोपण किया गया.

सर्वदमन कुमार जायसवाल ने कहा कि समिति द्वारा चल रहे पौधरोपण अभियान के क्रम में समिति द्वारा अभी तक लगभग तीन लाख पौधोंरोपण किया जा चुका है. कोरोना संक्रमण काल मे भी कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए पौधरोपण का यह अभियान अनवरत जारी रहेगा.

Click Here To Open/Close