सिकंदरपुर में तीन स्थानों पर ही बिकेंगी फल और सब्जी, नियम तोड़ने पर जुर्माना

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

सिकन्दरपुर, बाजार में लॉकडाउन का पालन न होने और रोजाना हो रही भीड़ को देखते हुए उपजिलाधिकारी सिकन्दरपुर अभय कुमार सिंह ने फल व सब्जी की दुकानों के लिए नगर पंचायत के तीन स्थान चिन्हित किए हैं। स्थानीय पुलिस को निर्देश दिया गया है कि चिन्हित जगहों पर ही फल व सब्जी की दुकानें लगाई जाए जिससे कि अनावश्यक रूप से बाजार में लगने वाली भीड़ पर काबू पाया जा सके।

बाजार के लोगों को फल व सब्जी के लिए दरगाह के मैदान, सिकन्दरपुर मनियर मार्ग पर चेतन किशोर मैदान व सिकन्दरपुर-बलिया मार्ग पर गांधी इंटर कॉलेज के मैदान में फल व सब्जी की दुकानें लगाई जाएंगी। निर्देश का उलंघन करने वाले दुकानदारों से जुर्माना वसूलने का निर्देश स्थानीय पुलिस व नगर पंचायत को दिया है।

(सिकंदरपुर से संतोष शर्मा की रिपोर्ट)