बारिश के बाद जलजमाव का जायजा लेने शहर में निकले डीएम

बलिया से वीरेंद्र नाथ मिश्र

शुक्रवार की सुबह एकाएक हुई एक घंटे की लगातार बारिश के बाद जलजमाव की स्थिति का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही नगर क्षेत्र में निकल गए. पहले उन्होंने जिला जेल की स्थिति और फिर आवास विकास कॉलोनी और काजीपुरा अंडरपास के पास पानी निकासी की व्यवस्था देखी.

उन्होंने नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया कि जल निकासी की व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखें. जहां बहाव के जरिए जल निकासी नहीं हो सकती, वहां पर्याप्त पंपिंग सेट लगा दें.

जिला जेल में गए जिलाधिकारी ने जेल कॉलोनी में भ्रमण कर जायजा लिया. वहां जल निकासी के लिए जेल अधीक्षक की ओर से प्रयास किया जा रहा था.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

वहां जरूरी निर्देश देने के बाद जिलाधिकारी आवास विकास कॉलोनी में गए. अधिशासी अधिकारी द्वारा बताया गया कि श्री राम विहार कॉलोनी और आवास विकास कॉलोनी में जलजमाव की समस्या को पूरी तरह खत्म करने के लिए करीब 9.45 करोड़ का प्रस्ताव भेजा जा चुका है. वहीं, धूम बाबा से काजीपुरा अंडरपास होकर सतीशचंद्र कॉलेज, दुर्गा मंदिर तक नाला निर्माण का टेंडर भी हो चुका है. कार्य भी प्रगति पर है.

यह भी बताया कि कुंवर सिंह चौराहा से लेकर कटहल नाला तक का टेंडर हो चुका है. जबकि, एनसीसी चौराहे से जिला जेल होकर कुंवर सिंह तक का टेंडर होना प्रस्तावित है. इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि फिलहाल जल निकासी पर पूरा ध्यान रहे. बरसात खत्म होते ही तेजी से निर्माण कार्य करा दिया जाए.