बच्चों में केक-मिठाई बांटकर मनायी संडे स्कूल की पांचवीं वर्षगांठ

  • देश के सभी युवाओं से ऐसे बच्चों के लिए समय निकालने की अपील

बांसडीह : जितौरा गांव में निशुल्क अंग्रेजी संडे स्कूल की पांचवीं वर्षगांठ केक काटकर और बच्चों के बीच मिठाई बांटकर मनायी गयी. सामाजिक संगठन आवाज-ए-हिन्द के संस्थापक सुशांत राज भारत और उनकी पत्नी अंशु मिश्रा पाठक पांच वर्षों से यह अभियान चला रहे हैं.

इसके तहत गांव के गरीब बच्चों को हर रविवार मुफ्त अंग्रेजी लिखना, पढ़ना और बोलना सिखाया जाता है. अब तक अनेक बच्चों को शिक्षित किया जा चुका है.

सुशांत राज भारत ने कहा कि क्षेत्र के बच्चे अच्छी शिक्षा के मोहताज हैं जिससे उनकी काबिलियत दबी रह जाती है. बच्चों के अंदर टैलेंट भरा है मगर मार्गदर्शन और सुविधाओं के अभाव में वे पिछड़ जाते हैं.

उन्होंने कहा कि इस अभियान से इन गरीब और पिछड़े बच्चों को नई दिशा मिली है. इनमें से कई बच्चे अब अंग्रेजी बोलने लगे हैं. इस अभियान से और साथी भी जुड़ रहे हैं. इससे दो और गांवों में ऐसे मुफ्त क्लास शुरू हो चुके हैं.

 

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

सुशांत ने कहा कि आने वाले समय में बांसडीह तहसील क्षेत्र के 50 गांवों तक इस अभियान को पहुंचाना उनका लक्ष्य है. उन्होंने देश के सभी युवाओं से आग्रह किया है कि अपने रविवार के 3-4 घंटे अपने क्षेत्र के गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए दें.

उन्होंने कहा कि देश सेवा का यह बेहतरीन तरीका है क्योंकि गरीबी से जीतने के लिए शिक्षा ही कारगर हथियार है. अंशु मिश्रा पाठक ने कहा कि बच्चों की शिक्षा पर काम कर लगता है जैसे मिट्टी का कर्ज उतार रहे हैं. यह तरीका उन्हें बहुत पसंद है.

 

 

अंशु मिश्रा पाठक ने कहा कि इन बच्चों में पांच साल की उनकी मेहनत का असर दिखता है. ये बच्चे ठीक से बैठना तक नहीं जानते थे पर अब अंग्रेजी में इनकी दक्षता बढ़ती जा रही है.

उन्होंने कहा कि उनका प्रयास इस अभियान को जिले के हर गांव तक पहुंचाना है. फिर प्रदेश के हर गांव तक. सुशांत राज भारत ने आज अपने जापलिनगंज निवासी मित्र प्रखर गोयल का विषेश आभार जताया.

इस अभियान के लिए प्रखर समय-समय पर आर्थिक मदद करते रहते हैं.
इस अवसर पर बच्चों के बीच पुरस्कार वितरण भी किया गया.