एसडीएम की लोगों से अफवाहों से बचने की अपील

बांसडीह : नागरिकता संशोधन बिल (CAB) के खिलाफ विरोध आंदोलन, हिंसा के मद्देनजर बड़ी बाजार पुलिस चौकी में एसडीएम दुष्यन्त मौर्य ने शांति समिति के साथ बैठक की. बैठक में नगरवासियों से शांति बनाये रखने की अपील की.

 

उन्होंने कहा कि हम सभी का आपसी रिश्ता मधुर रहना चाहिए. सोशल मीडिया में फैले अफवाहों में ना आये और न ही कोई पोस्ट शेयर करें.

 

 

क्षेत्राधिकारी बांसडीह अशोक सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया से फैल रही अफवाहों पर ध्यान न दें. अगर कोई ऐसा कर रहा है तो पुलिस को सूचना दें.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

 

 

बैठक में कोतवाल राजेश कुमार सिंह, उपनिरिक्षक कालीशंकर तिवारी, निखिल, शैलेश सिंह, प्रवीण, मैनुद्दीन अहमद, हाफी शकील अंसारी, हरेकृष्ण वर्मा, मस्जिद सदर अध्यक्ष एखलाक खां, हाजी फरजान, पिंटू खान, आदम अली, नई मस्जिद, अध्यक्ष हाजी हमीदुल्लाह अंसारी आदि भी उपस्थित रहे.

Click Here To Open/Close