पूर्व प्रधान अजीजुद्दीन की पुण्यतिथि पर स्मृति द्वार का लोकार्पण

सिकन्दरपुर : सिवानकला गांव निवासी और पूर्व प्रधान अजीजुद्दीन की पांचवीं पुण्यतिथि पर एक सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी. एलएन नेशनल स्कूल में शनिवार की दोपहर को हुई सभा के मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी थे. विशिष्ट अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी, पूर्व मंत्री नारद राय, संग्राम सिंह यादव और पूर्व मंत्री घूराराम थे.

नेता प्रतिपक्ष ने स्व० अजीजुद्दीन द्वार के शीलापट्ट का शिलान्यास किया. इसके बाद मुख्य द्वार का रीबन काटकर मुख्य स्मृति द्वार का लोकार्पण किया गया. उसके बाद स्व० अजीजुद्दीन के तैल चित्र पर पुष्प माला अर्पित की गयी. मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों ने गरीबों में कंबल भी बांटे.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

राम गोविंद चौधरी ने कहा कि डॉ अजीजुद्दीन जीवन भर अपने उसूलों के साथ गांव वालों के हित में काम करते रहे. स्व० डॉ.अजीजुद्दीन स्मृति द्वार का लोकार्पण करना मेरे लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि डॉ अजीजुद्दीन हमेशा अपने लोगों के बीच सामंजस्य स्थापित करने और तेजतर्रार प्रतिनिधित्व के लिये जाने जाते रहेंगे.

कार्यक्रम में रमाशंकर विद्यार्थी, डीएन सिंह, अजय मिश्रा, राजेन्द्र यादव, अनंत मिश्रा, रवि यादव, मदन राय, घनश्याम सिंह, अरविन्द राय, भगवान पाठक, सत्यप्रकाश यादव, जितेन्द्र गुप्ता, अरविन्द सहाय, जितेश वर्मा, वंश बहादुर सिंह, शिवजी त्यागी, खुर्शीद आलम, फैसल अजीज, तारिक अजीज, सादिक अजीज, भीष्म यादव, राजकुमार यादव, मोहम्मद अयुब, जवाहर चौहान, नुरुल हसन, फैजी अहमद, कमलेश यादव, टुनटुन राय, औबेदुल्लाह, दीपक गुप्ता, रामबचन यादव, बाबूराम, रविन्द्र राय, हरिन्दर पासवान व सनातन पाण्डेय समेत सभी दलो के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहें. कार्यक्रम की अध्यक्षता उदय बहादुर सिंह ने व संचालन विधानसभा अध्यक्ष सपा सिकन्दरपुर रामजी यादव ने किया.