संकल्प के साथ गांधी पद यात्रा का समापन

  • आम जन ने ली सिंगल यूज प्लास्टिक प्रयोग न करने की शपथ

नरहीं: भारतीय जनता पार्टी द्वारा महात्मा गांधी की 150 जयंती के अवसर पर आयोजित गांधी संकल्प यात्रा के तहत फेफना विधानसभा क्षेत्र में मंत्री उपेंद्र तिवारी के नेतृत्व में संकल्प यात्रा तीसरे दिन स्वामी सहजानंद सरस्वती पार्क भरौली में सभा के रूप में समाप्त हुई.

तीसरे दिन की यात्रा चौरा स्थित एसएन पब्लिक स्कूल से प्रारंभ हुई. यात्रा का स्वागत चौरा में हरगोविंद सिंह, सलेमपुर में विनायक सिंह, दरियापुर में ग्राम प्रधान सुरेंद्र सिंह, तेतारपुर में ग्राम प्रधान गंगासागर, लक्ष्मणपुर में ग्राम प्रधान रणविजय राय, सुरही में राकेश ओझा और कंचन ओझा, सोहांव में भरत राय, रवीश राय व गुलाल राय तथा भरौली में शिवानंद राय, राजेश राय और चंद्रमणि राय ने किया.

सभा में मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर हलके की जनता भी स्वच्छता के प्रति जागरूक रही. मोदी के संकल्पों को गांधी संकल्प यात्रा के जरिये आगे बढ़ा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मोदी का यह आह्वान विश्वव्यापी बन चुका है.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

इस मौके पर दिनेश तिवारी, नीतू राय, राजीव मोहन चौधरी, सूर्यदेव राय, उपेंद्र पांडे, टुनटुन उपाध्याय, दिनेश तिवारी, माधव प्रसाद गुप्त, नकुल चौबे, राजेश सिंह, मदन राजभर, शिव लोचन यादव, मोती चंद गुप्ता, राकेश चौबे, विजय वर्मा, अभय नारायण सिंह, भोला ओझा, संदीप तिवारी, बादल राय, राजू सिंह, मुन्ना सिंह, अंजनी राय, अक्षय कुमार राय, विजय शंकर राय, टिंकू राय, बिंका राय, दिनेश यादव, चन्दन राम, आलोक राम, लल्लन, परमात्मा यादव, लाली तिवारी, कृष्णा पाण्डेय, पंकज तिवारी आदि मौजूद रहे.