बारिश से बेघर हुए लोगों का SDM दफ्तर के सामने प्रदर्शन

  • प्रदर्शनकारियों में काफी तादाद में महिलाएं भी थीं शामिल

बांसडीह: बारिश के कारण सुरहाताल के तटीय इलाके में पानी भर गया है. सैकड़ों लोग बेघर हो गये. पीड़ित लोगों को एक माह से प्रशासन द्वारा कोई मदद नहीं मिली. इससे तंग आकर मंगलवार को हजारों ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर SDM बांसडीह दुष्यन्त कुमार मौर्य को ज्ञापन सौंपा.

जानकारी के मुताबिक सुरहाताल में जलस्तर बढ़ने से इसके किनारे बसे दर्जनों गांव के सैकड़ों परिवारों को बेघर होना पड़ा है. इन दर्जनों गांव के पीड़ित परिवारों को शासन – प्रशासन से कोई मदद देने नहीं मिली. हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने निषाद पार्टी के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जिसमें काफी तादाद में महिलाए भी शामिल थीं.

निषाद पार्टी लेटर पैड पर राज्यपाल को संबोधित करते हुए एक ज्ञापन SDM को सौंपा. करीब एक महीने से दह ताल के चलते तहसील के दर्जनों गांव मैरिटार, शिवपुर, सुर्यपुरा, कैथवली, राजपुर, शिवरामपुर, साहोडिह, मुड़ीयारी, देवरार, डूहियामुसी, केवटलीयाकला, जानकी छपरा, रुकुनपुरा पीड़ित है.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

वक्ताओं ने कहा कि पीड़ित परिवारों को शासन द्वारा अभी तक कोई राहत सामग्री नहीं दी गयी है. उन्होंने राहत सामग्री के साथ ही आवास भी आवंटित करने की मांग की. निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि तत्काल पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री और मुवावजा न देने पर वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. मुआवजा के लिए शासन प्रशासन के खिलाफ नारे भी लगाए गए.

इस मौके पर संगठन के जिला अध्यक्ष राधेश्याम निषाद, शिव नारायण निषाद, डॉक्टर स्वामी नाथ साहनी, बबुआ सिंह, देवेंद्र निषाद, श्रीकांत साहनी, रामदयाल साहनी, संजीव साहनी, बीरबल राजभर, उमेश निषाद, चिंता देवी, रिंकू देवी, फुलिया देवी, शिवकुमारी, बसंती, ललिता देवी, चंद्रावती देवी, सुंदरी, रजौली, लक्ष्मी, उर्मिला आदि मौजूद रहे.