LIVE VIDEO शहीद मेला में जुटे लोगों ने शहीदों को नमन कर ली देश के प्रति निष्ठा की प्रेरणा

बैरिया(बलिया)। परंपरागत ढ़ंग से बैरिया शहीद स्मारक पर सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर 18 अगस्त 1942 के अमर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. वक्ताओं ने अमर शहीद कौशल कुमार सिंह सहित 18 अगस्त 1942 को शहीद होने वाले भारत माता के वीर सपूतों को नमन किया और कहा कि अगर ये नौजवान अंग्रेजों के खिलाफ जंग का ऐलान नहीं किए होते तो आज हमारा देश आजाद नहीं होता.

विभिन्न दलों के नेताओं ने अपने संबोधन में अपने-अपने दलों व सरकारों की उपलब्धियां गिनाते हुए जनता का हितैषी होने का दावा करने से पीछे नहीं रहे.

बलिया से जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए बस से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रितों का दल स्मारक पर पहुंचा जिसकी अगवानी बैरिया के एसडीएम दुष्यंत कुमार ने परम्परा के अनुरूप किया, और विधायक सुरेन्द्र सिंह स्वागत कर उन लोगों को स्मारक तक ले गए. शहीदों के नमन करने के बाद सेनानी आश्रितों का दल बांसडीह के लिए रवाना हो गया.

http://https://youtu.be/D_OYmV6MJro

श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में भाजपा सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष शांति देवी व अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार वर्मा मंटन, पूर्व विधायक सुभाष यादव, जयप्रकाश अंचल, लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी सनातन पांडेय, पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री तारकेश्वर मिश्र, विजय बहादुर सिंह, रमाकांत पांडेय, सपा के द्वाबा अध्यक्ष मुन्ना यादव, सपा नेता अजय सिंह, बसपा नेता विनायक मौर्य, सीबी मिश्र, भाजपा के बैरिया मंडल अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह, नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी आशुतोष ओझा, राधेश्याम यादव, श्रीनाथ सिंह चौहान,दुर्गविजय सिंह झलन सहित विभिन्न दलों के सैकड़ों नेता व कार्यकर्ता शामिल थे.

http://https://youtu.be/dRsCNt2d1nU

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता भूतपूर्व सैनिक नंदजी यादव व संचालन प्रेमशंकर मिश्र ने किया जबकि आगंतुकों के प्रति आभार नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार वर्मा मंटन ने ज्ञापित किया.

पूर्व सैनिकों ने सैनिक अंदाज में पुष्प चक्र चढ़ाकर अर्पित की श्रद्धांजलि

http://https://youtu.be/D4z7IGVnJ2s

पूर्व सैनिक संगठन द्वाबा इकाई के जवान पूरे सैनिक अंदाज में शहीद स्मारक पर पहुंचकर अमर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किए. वहां से वापस लौट कर पूर्व सैनिकों ने सुरजन बाबा के पोखरे पर जिलाध्यक्ष अखिलेश्वर सिंह की अध्यक्षता व बैरिया अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह डब्ल्यू के संचालन में एक सभा किए. जिसमें अमर शहीदों की गाथा का गान करते हुए जम्मू कश्मीर से धारा 370 व 35A हटाने का प्रधानमंत्री व गृहमंत्री का साहसिक कदम बताया. साथ ही देश के लिए जरूरत पड़ने पर अपनी ड्यूटी निभाने की घोषणा भी की.
….और चुपके से आए अमर शहीद गदाधर पाण्डेय के परिजन, श्रद्धांजलि अर्पित कर निकल लिए

18 अगस्त सन 1942 क्रांति के अमर शहीद गदाधर पाण्डेय के पौत्र दुर्गा शंकर पाण्डेय व प्रपौत्र कन्हैया पाण्डेय शहीद स्मारक पर आए और अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर धीरे से निकल लिए. उधर मंच का कार्यक्रम चलता रहा.

स्कूली बच्चों ने भी किया अमर शहीदों को नमन, स्मारक पर लहराया तिरंगा, लगाए नारे, गाए देश भक्ति गीत