सेनानी उत्तराधिकारियों का बांसडीह में स्वागत

बांसडीह(बलिया)। वरिष्ठ स्वतंत्रता सेनानी रामविचार पांडेय के नेतृत्व में हर वर्ष की तरह परम्परा के अनुसार बलिया से चलकर बैरिया होते हुए सेनानियों और उत्तराधिकारियों का दल बांसडीह पहुँचा. जहां पर सेनानियों की स्मृति में बने सप्तऋषि द्वार पर पुष्प अर्पित करने के साथ ही बांसडीह डाकबंगले पर

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

स्थित शहीद पंडित रामदहीन ओझा की प्रतिमा पर सेनानियों द्वारा माल्यापर्ण किया गया. प्रशासन की तरफ सेसेनानियों का स्वागत उपजिलाधिकारी बांसडीह अनपूर्णा गर्ग, तहसीलदार बाँसडीह गुलाबचंद्रा, पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह, चौकी प्रभारी काली शंकर तिवारी ने सेनानी उत्तराधिकारियों के परिवारीजनों का माल्यार्पण कर स्वागत किया. इस मौके पर उपस्थित सेनानी संगठन के प्रदेश महामंत्री और वरिष्ठ सेनानी राम विचार पांडेय ने कहा कि आज वर्तमान युवा पीढ़ी को देखकर दुःख लगता है कि क्या हमने इन युवाओं के लिए ही देश को आजाद कराया था. जो आज सेनानियों शहीदों को भूलते जा रहे है. इस अवसर पर विनय पांडेय, गंगासागर सिंह, जाकिर हुसैन, नागेंद्र चौधरी, कौशल गुप्ता, योगेंद्र पांडेय, बिजेंद्र मिश्र, शिवकुमार आदि सेनानी रहे. स्वागत करने वालो में मुनजी कुमार, शमशुल हक, अमित यादव, राकेश प्रजापति आदि रहे. आभार सेनानी उत्तराधिकारी बांसडीह प्रतुल कुमार ओझा ने किया.