पाॅलिटेक्निक में विभागाध्यक्ष समेत परवीन का हुआ भव्य स्वागत

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बलिया। प्राविधिक शिक्षा परिषद उ0प्र0 द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह 17 फरवरी को राजकीय पाॅलिटेक्निक लखनऊ में आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. इसके अंतर्गत टाउन पाॅलिटेक्निक बलिया की वर्ष 2017-18 की मार्डन आफिस मैनेजमेंट एण्ड सेक्रेटेरियल प्रेक्टिस की टाॅपर छात्रा कायनात परवीन 85.21 प्रतिशत को प्रदेश की मेरिट लिस्ट में ‘ब्रांचग्रुप’ दूसरा स्थान हासिल करने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया.

विभाग की विभागाध्यक्ष सुमन श्रीवास्तव के साथ लखनऊ से पुरस्कृत होकर वापस आने पर कायनात परवीन एवं विभागाध्यक्ष का संस्था में जोरदार स्वागत किया गया. इस मौके पर संस्था के प्रधानाचार्य ई. एसके उपाध्याय ने सुमन श्रीवास्तव को बधाई देते हुए कहा कि उनके कठिन परिश्रम से छात्रों का भविष्य स्वर्णिम हो रहा है, जिसका उदाहरण कायनात परवीन के रूप में प्रत्यक्ष प्रमाण है. इसलिए कायनात परवीन के उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. समय-समय पर संस्था के छात्र प्रदेश की मेरिट लिस्ट में स्थान बनाते रहे है, जिससे संस्था के छात्रों को प्रेरणा प्राप्त होती रही है. बधाई देने वालों में कृष्णमोहन सिंह, जेपी पाण्डेय, श्रीमती मनीषा सिंह, निखिलेन्द्र नाथ मिश्र, विनोद कुमार, मेराज आलम, रवि कुमार, राकेश यादव, एके शर्मा, दिग्विजय सिंह, ब्रजभूषण आदि मौजूद रहे.