यूपी बोर्ड में स्क्रूटनी के लिए आवेदन शुरू, अंतिम तिथि 28 मई

इलाहाबाद । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा 2018 के परिणाम से नाखुश अभ्यर्थी स्क्रूटनी के लिये आवेदन कर सकते हैं. यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड ने स्क्रूटनी के फार्म वेबसाइट पर अपलोड कर दिये हैं और अब जिन अभ्यर्थियों को अपने प्राप्तांकों को लेकर असंतुष्टि है, वह उत्तर पुस्तिकाओं की स्क्रूटनी करा सकते हैं. स्टूडेंट्स 28 मई तक अपना आवेदन बोर्ड मुख्यालय और क्षेत्रीय कार्यालय में जमा कर सकते हैं . इसके लिए आवेदनकर्ता को बोर्ड की वेबसाइट से स्कूटनी का फॉर्म डाउनलोड करना है और फिर उस फॉर्म को भरने के बाद निर्धारित फीस के साथ जमा करना होगा.

कैसे डाउनलोड करें फॉर्म

सबसे पहले आप उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं. यहां आपको बिल्कुल नीचे “महत्वपूर्ण सूचना एवं डाउनलोड” का लिंक नजर आएगा . इसमें पहला लिंक ‘हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा वर्ष 2018 के स्कूटनी फॉर्म यहां से डाउनलोड करने का लिंक’ दिखाई पड़ेगा. इस लिंक पर क्लिक करें, आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जो स्कूटनी का फॉर्म है . इस फॉर्म को पूरी तरह भरकर आपको जमा करना है. प्रत्येक विषय के लिए 100 रुपये आपको स्क्रूटनी शुल्क देना होगा. स्क्रूटनी से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप फार्म डाउनलोड कर लें और उसे अच्छी तरह से पढे.

यहां जमा कर सकते हैं आवेदन

जो स्टूडेंट अपने किसी भी विषय की स्क्रूटनी करा रहे हैं वह फॉर्म भरने के बाद उसे बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालयों में जमा कर सकते हैं . क्षेत्रीय कार्यालयों में इलाहाबाद के अलावा मेरठ, बरेली, वाराणसी व गोरखपुर शामिल है. स्टूडेंट अपने क्षेत्रीय कार्यालय पर संबंधित फार्म को पूरी तरह से भर कर जमा कर दें. इसके बाद उनकी स्क्रूटनी की प्रक्रिया पूरी होगी और फिर उसका रिजल्ट भी जारी किया जाएगा.

क्षेत्रीय कार्यालय की जानकारी

1- क्षेत्रीय कार्यालय इलाहाबाद
फोन – 0532- 2423625
ईमेल – [email protected]

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

2- क्षेत्रीय कार्यालय मेरठ
फोन – 0121- 2660742
ईमेल – [email protected]

3 – क्षेत्रीय कार्यालय बरेली
फोन – 0581 – 2576494
ईमेल – [email protected]

4 – क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी
फोन – 0542 – 2509990
ईमेल – [email protected]

5 – क्षेत्रीय कार्यालय गोरखपुर
फोन – 0551 – 2205271
ईमेल – [email protected]

6 – मुख्य कार्यालय इलाहाबाद
फोन – 0532 – 2623182
ईमेल – [email protected]

आप किसी भी मदद के लिए अपने क्षेत्रीय कार्यालय के फोन नंबर अथवा ईमेल आईडी पर संपर्क कर सकते हैं.

Click Here To Open/Close