सोहांव में हुआ कौशल विकास मेले का आयोजन

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

महिलाओं को दी गई लाभकारी योजनाओं की जानकारी

बलिया। ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत विकास खंड सोहांव के सभागार में आजीविका और कौशल विकास मेले का आयोजन हुआ. खंड विकास अधिकारी संजेश कुमार श्रीवास्तव ने उपस्थित समूह की महिलाओं को ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के बारे में विस्तार से बताते हुए शासन की लोक हितकारी विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी. खंड विकास अधिकारी ने प्रधानमंत्री सहज हर घर विद्युत योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, कृषि विभाग की विभिन्न योजनाएं, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, समाज कल्याण सेक्टर की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया. साथ ही ग्रामीण विकास विभाग की भी विभिन्न योजनाओं के बारे में उपस्थित महिलाओं को जानकारी दी. उन्होंने अपील किया कि ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित समूह के माध्यम से स्वरोजगार के लिए कोई भी ऐसा कुटीर उद्योग समूह की महिलाएं प्रारंभ कर सकती हैं, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में वृद्धि के साथ-साथ उनके सामाजिक एवं आर्थिक जीवन में उन्नयन हो.
कार्यक्रम में खादी ग्रामोद्योग विभाग के अधिकारी ने विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया. सहायक विकास अधिकारी (आईएसबी), ग्राम पंचायत के सचिव गण के साथ क्षेत्र की सैकड़ों महिलाओं ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. कार्यक्रम में 6 समूह को रिवाल्विंग फंड दिए जाने का प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया.