उपजिलाधिकारी व उनके सहयोगियों पर बसपा रंग में रंगने का आरोप, सीएम को भेजा पत्रक

रसड़ा(बलिया)। अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा नेता त्रिलोकी नाथ सिंह ने उप जिलाधिकारी, अहलमद व स्टोनो को निलम्बित करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा. चेताया की उनकी मांगों पर 15 दिन के अंदर अमल नहीं किया गया तो धरना पदर्शन करने को बाध्य होंगे. त्रिलोकी सिंह ने ज्ञापन में आरोप लगाया कि उपजिलाधिकारी गंभीर सिंह गौतम, अहमलद अवधेश राम व स्टोनो अशोक कनोजिया एक गोल बनाकर पत्रावलियों में बिना बहस सुने दोनों पक्षो के मोबाइल पर फोन करके गोपनीय ढंग से न्यायालय बुलाकर धन उगाही करके विधि विरुद्ध तरीके से आदेश पारित किया जा रहा है. उपजिलाधिकारी बसपा के रंग में रमते हुए न्यायालय के चारों तरफ दीवार पर नीला रंग का पर्दा लगाकर बहुजन समाज पार्टी के कार्यालय बना दिए गया है. आवास की नेम प्लेट पर भी सफेद रंग मिटा कर नीला रंग रंगवा दिया गया. ये लोग बसपा एजेन्ट के रूप में कार्य कर रहे है. जिससे सामान्य व पिछड़ा लोगों का कार्य नहीं हो रहा है. तहसील के अधिवक्ताओं की बात नहीं सुनी जा रही है. स्टेनो अशोक कन्नौजिया लगभग 18 वर्षों से यहीं कार्यरत है. जिनका आज तक स्थानांतरण नहीं हुआ. इनके कार्य व भ्रष्टाचार से सरकार की छवि खराब हो रही है. भाजपा के कार्यकर्ता व अधिवक्ता काफी उद्देलित है. इस मौके पर गिरीश नारायण सिंह, सुनील कुमार श्रीवास्तव, अजीत कुमार सिंह, सुनील मौर्या, सुरेश पाण्डेय आदि लोग शामिल रहे.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

Click Here To Open/Close