बासडीह में लोक कल्याण मेला लगाकर दी गई योजनाओं की जानकारी

बांसडीह(बलिया)। ब्लॉक मुख्यालय बांसडीह पर शनिवार को लोक कल्याण मेला का आयोजन किया गया. जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल में विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला गया. लाभार्थी परियोजना, सौभाग्य योजना, समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित सामूहिक विवाह योजना के तहत आर्थिक सहायता, व्यक्तिगत शादी अनुदान, विधवा, वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन, शौचालय निर्माण, प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री आवास योजना एवं ओडीएफ हेतु लोगों को जागरूक बनाने समूह के गठन एवं प्रोत्साहन के लिए, स्वरोजगार स्थापित करने जैसे पशुपालन विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गईं. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष बिनोद गिरी रहे. इस योजनाओ के व्यापक प्रसार प्रचार हेतु खंड विकास अधिकारी बांसडीह द्वारा विस्तृत रुप से जानकारी दी गई. कार्यक्रम के दौरान सुदूर गांव के सैकड़ों आवास एवं शौचालय के समूह के लाभार्थियों के साथ समाज कल्याण विभाग आंगनवाड़ी कार्यक्रम पशु चिकित्सा आदि के बारे में भी जानकारी दी गई. कार्यक्रम में मुख्य रूप से नंदलाल राम,ओमप्रकाश सिंह,सतीश सिंह,बिनोद लाल श्रीवास्तव, आदि रहे.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.