चार फर्जी अध्यापकों की सेवा समाप्त

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

दिये गये वेतन की वसूली नियुक्ति तिथि से, मुकदमा भी होगा दर्ज दर्ज

बलिया। कूटरचित दस्तावेजों के बल पर बेसिक शिक्षा परिषद में मास्टरी करने वाले चार शिक्षकों की सेवा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने समाप्त कर दी. इसमे तीन शिक्षक गणित-विज्ञान के हैं, जबकि एक शिक्षक का चयन वर्ष 2009 में ही हुआ था.

इन शिक्षकों को दिये गये वेतन इत्यादि की वसूली नियुक्ति तिथि से होगी. साथ ही इन पर मुकदमा दर्ज कराया जायेगा.

बीएसए संतोष कुमार राय ने बताया कि मनियर शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत कन्या प्राथमिक विद्यालय दिघेड़ा पर तैनात नागेश सिंह (निवासी मठमैन, रतसर) का प्रमाण पत्र ही नहीं, नाम-पता भी जांच में कूटरचित पाया गया है. इसी तरह गड़वार शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय कचवचियां कलां पर तैनात गणित-विज्ञान शिक्षक गोरख कुमार (निवासी: पिपराकलां, पचखोरा) का इंटरमीडिएट अंकपत्र व प्रमाणपत्र तथा शिक्षा क्षेत्र पंदह के उच्च प्राथमिक विद्यालय गौरनिया पर तैनात गणित-विज्ञान शिक्षक विवेक कुमार राव (निवासी मठमैन, रतसर) का स्नातक अंकपत्र व प्रमाणपत्र कूटरचित है. वहीं शिक्षा क्षेत्र गड़वार के उच्च प्राथमिक विद्यालय बहादुरपुर कारी पर तैनात गणित-विज्ञान शिक्षक जगनारायण गोंड (निवासी असना, बहुआरा) का शिक्षक पात्रता परीक्षा का अंक पत्र फर्जी मिला है.