विकास को लगे पंख, अप्रैल से धरातल पर दिखेगा विकास- सांसद

विलम्ब की वजह तीन साल तक सपा सरकार को बताया

बैरिया(बलिया)। लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद भरत सिंह शनिवार को अपने बैरिया विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न उपासना स्थलों पर जाकर दर्शन अर्चन पूजन किए. इसी क्रम में दर्शन के दौरान ही नरहरि बाबा धाम, बालक बाबा आश्रम प्रमोद वाटिका, मुंजी बाबा की मठिया बैरिया, खपड़िया बाबा आदि स्थानों पर जहां आरओ प्लांट तैयार है, उसका लोकार्पण व जहां बनाना है उसका उद्घाटन किये. सांसद ने इन स्थानों पर सोलर लाइट व रैनबसेरा निर्माण की भी घोषणा की. इसी क्रम में सांसद भरत सिंह निर्माणाधीन बालक बाबा सेतु पर निरीक्षण कर संबंधित विभागीय उच्चाधिकारियों को मोबाइल पर बाढ़ व कटान का कहर शुरू होने से बहुत पहले ही सभी कार्य कंप्लीट करने का निर्देश दिए.

वहीं सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर उपरिगामी सेतु व प्लेटफार्म नंबर 1 व 2 पर चल रहे निर्माण कार्य का हाल जाने. यहां भी सांसद ने विभागीय उच्चाधिकारियों से मोबाइल पर बात की और कार्य में तेजी लाने को कहा.
वापसी में नौका टोला स्थित अपने पैतृक आवास पर पत्रकार वार्ता में सांसद ने बताया कि 3 साल सपा सरकार होने के कारण विकास कार्यों में बहुत व्यवधान आया. हम बहुत परेशान थे. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. केंद्र में मोदी जी व प्रदेश में योगी जी के नेतृत्व में चल रही सरकार में विकास को पंख लग गए हैं. यह सब आगामी अप्रैल माह से धरातल पर दिखने लगेगा. सांसद ने बताया कि हरखू ब्रह्म बाबा स्थान पर आरओ प्लांट, सोलर लाइट व अतिथि गृह का निर्माण होगा.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

पचरुखिया- पियरौंटा- रेवती मार्ग, सोनबरसा-दलनछपरा- रामपुर कोडरहां मार्ग, गड़वार- पचखोरा मार्ग, कोटवां- लट्ठूडीह मार्ग (24 किमी), मरदह- कासिमाबाद मार्ग जैसे महत्वपूर्ण मार्गों पर करोड़ों रुपए की लागत से निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है. इसके लिए धन की स्वीकृति मिल चुकी है. सब अप्रैल से दिखने लगेगा.

सांसद रेखांकित करते हुए कहा कि अगले माह से पूरे बलिया लोकसभा क्षेत्र में विकास कार्य प्रगति पर दिखने लगेगा. इस अवसर पर सांसद के साथ विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह, बैरिया नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मंटन वर्मा, प्रधान विजय कुमार गोंड, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विजय बहादुर सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष सुनील सिंह, नंदजी सिंह, विजय प्रताप सिंह, रमाकांत पांडेय, वीरेंद्र शर्मा, दुर्गेश्वर तिवारी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे.

Click Here To Open/Close