सात साल से बनकर तैयार न्यू पीएचसी अखार, नहीं शुरू हुई स्वास्थ्य सेवा

दलकने लगी हैं दरो दीवारें

दुबहड़(बलिया)। कहने को तो लोकतंत्र में जनता को राजा की उपाधि मिली हुई है. लेकिन वर्तमान व्यवस्था में जनता अपने आप को सबसे कमजोर और मजबूर महसूस कर रही है. जिसका जीता जागता उदाहरण क्षेत्र के ग्राम पंचायत अखार में 2010 में बनकर तैयार हुआ, न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं. जिसको चालू कराने के लिए ग्रामीणों ने स्वास्थ्य महकमा के आला अधिकारियों सहित क्षेत्र के सांसद, विधायकों का कई बार ध्यान आकृष्ट कराते हुए ज्ञापन सौंपा. लेकिन आज तक लगभग सात साल बीत जाने के बाद उक्त अस्पताल जर्जर होकर भसने लगा है. चहार दिवारी पिछले साल गिर गई. ऐसे में लगभग एक करोड़ पच्चीस लाख रुपए की लागत से बने उक्त अस्पताल के भवन का मायने मकसद क्या रह जाता है ? जब वह चालू होने से पहले ही जर्जर हो कर भसने लगे. साथ ही सवाल उठता है कि इतने बड़े पैमाने पर सरकारी धन के दुरुपयोग तथा लापरवाह बने संबंधित विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली की समीक्षा कौन करे. भले ही सरकार द्वारा जनता की सुविधा के लिए योजनाएं तो बना दी जा रही हैं. लेकिन धरातल पर उनका कितना पालन हो रहा है. इससे सरकार के निचले स्तर के नुमाइंदों को कोई विशेष मतलब नहीं है. क्षेत्र के अखार नगवाँ जनाडी, ब्यासी, बिंद के छपरा रामपुर वोहां सहित कई गावों के पचास हजार की आबादी इस अस्पताल के चालू होने से लाभान्वित हो सकती हैं, की अनदेखी की जा रही है. गांव के ग्रामीणों ने उक्त अस्पताल को चालू कराने के लिए मुख्यमंत्री के दरबार में जाने का निर्णय लिया है. इस संबंध में गांव के निवासी रामेश्वर सिंह ने बताया कि क्षेत्रीय लोगों का प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर अस्पताल को तुरंत चालू कराने की मांग करेगा.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

Click Here To Open/Close