सांसद ने रखी साढ़े पांच करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क की आधारशिला 

​बैरिया (बलिया)। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अंतर्गत 5 करोड़ 51 लाख की लागत से 07.02 किमी लम्बी व 03.75 मीटर चौड़ी बनने वाली सड़क के लिये शनिवार को सांसद भरत सिंह ने दयाछपरा में शिलान्यास किया. यह सड़क दयाछपरा से दलपतपुर, चकिया, जमालपुर, करमानपुर, तालिबपुर व मधुबनी सहित कुल 14 गांवो को जोड़ते हुए सुरेमनपर रेलवे स्टेशन से जुड़ेगी.

कार्यक्रम में सांसद भरत सिंह ने कहा कि बलिया के विकास कार्यों के लिये धन कि कमी आड़े नही आएगी. आनेवाले वाले साल में बलिया विकास के मामले में भी नम्बर एक पर होगा. उन्होंने कहा कि फोरलेन सड़क, रेलवे का दोहरीकरण सहित दर्जनों बड़े विकास कार्य आने वाले दिनों में सबके सामने होगें. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में सभी लिंक सड़के जो बरसात के वजह से जहां तहां टूटी गई हैं, उसे बरसात बाद दुरुस्त करा दिया जाएगा. इस मौके पर बैरिया विधायक सुरेन्द्र सिंह ने सांसद की तारीफ की कि वह विकास के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं. इस मौके पर इस मौके पर अधिशासी अभियन्ता वीरपाल राजपूत, सहायक अभियंता एसके पांडे, बिजय बहादुर सिंह, मंटु बिंद, रमाकांत पांडे, अंजनी पांडे, राजेन्द्र सोनी, हरेंदर पांडे, प्रभाकर दूबे, दुर्गाशंकर पांडे, अनिल पांडे व सुधांशु तिवारी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

Click Here To Open/Close