मद्धेशिया वैश्य सभा के राष्ट्रीय मंत्री का गृह नगर में भव्य स्वागत

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

​बिल्थरारोड (बलिया)। अखिल भारतीय मद्धेशिया वैश्य सभा के राष्ट्रीय मंत्री बनने के बाद अपने गृहक्षेत्र पहुंचे निवर्तमान नपं चेयरमैन दिनेश गुप्ता का भव्य स्वागत किया गया. 

निवर्तमान चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्त के बृहस्पतिवार को लिच्छवी ट्रेन से सुबह करीब साढ़े दस बिल्थरारोड पहुंचते ही सैकड़ों की संख्या में वैश्य समाज के लोग रेलवे स्टेशन के समीप पहुंच गए और दिनेश गुप्ता को फूल मालाओं से लाद दिया. ढोल, ताशा के शोर के बीच ट्रेन की सीटी के साथ ही शंख की तेज आवाज भी गूंजी और वैश्य समाज ने नगर में अपने निवर्तमान नपं चेयरमैन गुप्त को अखिल भारतीय मद्देशिया वैश्य सभा के राष्ट्रीय मंत्री के रुप में हाथोंहाथ लिया.

नगर के समाजसेवी आलोक कुमार, ओमप्रकाश गुप्ता, मृत्युंजय गुप्ता, राममनोहर गांधी, अंजय राव, विनय प्रकाश डेविड, हरिहर सिंह, माखन गुप्ता, अमित जायसवाल, उपेंद्र कुमार मिंटू, मनोज गुप्ता, आनंद जायसवाल, अरुण कुमार पप्पू आदि ने गुप्त को रेलवे स्टेशन पर माला पहनाकर बधाई दी और वैश्य समाज को और मजबूत होने की उम्मीद जताई. अपने स्वागत से अभिभूत गुप्त ने वैश्य समाज के मान सम्मान की रक्षा व विकास के लिए हर संभव प्रयास का भरोसा दिलाया.

उन्होंने कहा कि वैश्य समाज का राजनीतिक वजूद मजबूत करने के लिए वे पूरे देश के वैश्य बिरादरी को एक करने में लगे है और आपसी एकजुटता से निश्चय ही हमें राजनीतिक व सामाजिक ताकत मिलेगी. बिल्थरारोड के नगरवासियों व करीबियों से मिले सम्मान के लिए सभी को धन्यवाद दिया, और मानस मंदिर, शिव मंदिर में मत्था टेकने के बाद सुभाषचंद्र बोस के प्रतिमा पर माल्यार्पण किये.  इस दौरान समाजसेवी मृत्युंजय गुप्ता, राममनोहर गांधी, रितेश कुशवाहा, गुड्डू जायसवाल, पंकज मोदी, विनोद जायसवाल, सत्यम मद्धेशिया, मनोज प्यारे, दिलीप मद्धेशिया आदि मौजूद रहे.