शहर से गांवों तक सार्वजनिक स्थानों पर नहीं लगे प्याऊ

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

मझौवा (बलिया)। भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों से लोग बेहाल है. दूर दराज से शहर में आने वाले लोग बसों से उतरने के बाद पानी ढूंढते हैं, लेकिन जिला प्रशासन व समाजसेवी ने शहर में सार्वजनिक स्थानों पर अभी प्याऊ की व्यवस्था नहीं कराई है. इससे लोगों को परेशानी झेलने पड़ती है. जिले में यहां जन सुविधाओं का भारी टोटा है.

बस स्टैंडों के आसपास पेयजल तक की व्यवस्था नहीं हैं. इससे खासकर बसों से सफर करने वाले यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है. गर्मी की वजह से लोगों को पीने के पानी की सबसे ज्यादा आवश्यकता पड़ती है. बसों से उतरते ही लोग पेयजल ढूंढते हैं. हर बार जिला प्रशासन और समाजसेवी गर्मी के मौसम में सार्वजनिक स्थानों पर पेयजल के लिए प्याऊ की व्यवस्था कराता था. इस वर्ष पेयजल की व्यवस्था कहीं देखने को नहीं मिल रही है. बाकी किसी भी स्थान पर प्याऊ नहीं लगवाया है.

इतना ही नहीं शहर के चौक, स्टेशन रोड, कचहरी, सिटी लाइफ, सिटी कर्ट, वी मार्ट मॉल के आसपास जहां सर्वाधिक लोग खरीदारी के लिए आते-जाते हैं, वहां भी पेयजल के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. मजबूरन लोगों को दुकानों से बोतल खरीदकर पीना पड़ता है. महंगा होने की वजह से हर आदमी बोतल खरीदकर पानी नहीं पी सकता. ऐसे में खासकर गर्मी के मौसम में शीशमहल, भृगुआश्रम, चौक, स्टेशन रोड, सदर अस्पताल आदि स्थानों पर प्याऊ की आवश्यकता है, ताकि लोगों को गर्मी में पेयजल के लिए भटकना न पड़े.

बनारस लाइव लेटेस्ट अपडेट

बलिया लाइव लेटेस्ट अपडेट