25 जून को निकलेगा सिकन्दरपुर का ऐतिहासिक महावीर जुलूस

सिकंदरपुर (बलिया)। ऐतिहासिक महावीरी झंडोत्सव के तहत यहां 25 जून को निकलने वाले जुलूस की विभिन्न तैयारियां तेजी से शुरू हो गई है. विभिन्न मुहल्लों के महावीरी अखाड़ों द्वारा महावीर जी की मूर्तियों व झांकियों के निर्माण के साथ ही अन्य व्यवस्थाएं तेजी से की जा रही है.
उधर, नगर पंचायत प्रशासन एवं पुलिस द्वारा जुलूस के गुजरने के मार्गों से अतिक्रमण व अन्य अवरोधों को हटाने का काम भी किया जा रहा है. जबकि मुख्य जुलूस के पूर्व विभिन्न मोहल्लों से निकलने वाले राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुध्न अखाड़ों के छोटे जुलूस की निकालने की तिथियां तय कर ली गई है.
झंडोत्सव समिति के अध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि 13 जून को नगर के महावीर स्थान से राम अखाड़ा की पहली का जुलूस निकाला जाएगा. जबकि 16 जून को मानापुर से लक्ष्मण 19 जून को पूरा पर से भारत एवं 22 जून को गोला बाजार से शत्रुधन अखाड़े के जुलूस निकाले जाएंगे .महावीर स्थान, मानापुर, पूरा पर व गोला बाजार महावीर अखाड़ों के क्रमशः पवन सिंह ,पवन वर्मा ,सतीश वर्मा एवं अशोक जायसवाल अध्यक्ष चुने गए हैं.