सांस्कृतिक विरासत ही देश की पहचान है – संजय यादव

पन्दह (बलिया)। क्षेत्र के एमएचयू शिक्षण संस्थान पंदह के प्रांगण में शनिवार की शाम को जल्पा कल्पा महोत्सव का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक संजय यादव ने फीता काटकर किया. इस दौरान मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जल्पा कल्पा महोत्सव कई वर्षों से संस्थान आयोजित कर रहा है, यह काबिले तारीफ है. सांस्कृतिक विरासत और धार्मिक पहचान से ही देश की संस्कृति व सभ्यता की पहचान होती है. आज केंद्र की मोदी सरकार पूरे देश में भारतीय संस्कृति व सभ्यता का प्रचार प्रसार करने के लिए तेजी से कार्य कर रही है.

बताया कि प्रदेश में जबसे भारतीय जनता पार्टी की सरकार सत्ता में आई है अपराधी प्रदेश छोड़कर भाग गए. वहीं सड़क, बिजली, शिक्षा चिकित्सा के क्षेत्र में तेजी से विकास कार्य किए जा रहे हैं. आम जनता से केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही है. जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने एवं गरीब किसान नौजवान को लाभ अधिकाधिक दिलाने के लिए प्रेरित करते रहने की अपील किया.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

इस मौके पर माधव प्रसाद गुप्ता, गनेश सोनी, ओमकार चंद सोनी, मंजीत पांडेय, विजय जायसवाल, अजीत राय, अंजनी यादव, नितेश सिंह विक्की, आलोक त्रिपाठी, प्रमोद गुप्ता, मिठाईलाल राजभर, रामु चौहान, आकाश तिवारी, संजय जायसवाल, बबलू राय, अजय खरे, दिनेश जायसवाल, नन्हे आदि मौजूद थे. सांस्कृतिक कार्यक्रम रविंदर राजू व उनकी टीम ने प्रस्तुति किया. आभार प्रकट संस्था के आयोजक रवि राय ने किया.