आतंकी गतिविधियों को लेकर बलिया में भी हाई एलर्ट

बलिया। लखनऊ में आतंकी हमला को देखते हुए बलिया में भी हाई एलर्ट घोषित कर दिया गया है. पुलिस अधीक्षक रामप्रताप सिंह के निर्देश पर बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन एवं होटलों में चेकिंग की गयी. जिला मुख्यालय पर स्थित मंदिर एवं मस्जिदों के आस-पास चेकिंग की गयी. किसी भी संदिग्ध वस्तु से सावधान रहने को कहा गया है.

पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह ने समस्त थानाध्यक्षों एवं चौकी प्रभारियों को गहन चेकिंग करने के साथ ही खुफियां विभाग को सक्रिय रहने एवं हर गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश दिया है. कहा है कि कहीं कोई भी वस्तु अथवा कोई व्यक्ति संदिग्ध मालूम पड़ता है तो इसकी सूचना तुरंत पास के पुलिस स्टेशन को दी जाए. एसपी के निर्देश के क्रम में शहर कोतवाल अनिलचंद्र तिवारी एवं नगर क्षेत्र के चौकी प्रभारियों ने बुधवार को जगह-जगह चेकिंग किया.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

जनपदवासियों से पुलिस अधीक्षक ने अपील किया है कि ऐसे हालात में किसी प्रकार की आफवाहों पर ध्यान न दें. अगर कहीं किसी व्यक्ति की गतिविधियां संदिग्ध लगती है तो उसकी सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन अवश्य दें. होटल संचालकों को निर्देश दिया गया है कि बिना पहचान पत्र के किसी भी व्यक्ति को कमरा आवंटित न किया जाए. उन्होंने यह भी कहा है कि यदि कोई व्यक्ति अपरिचित है तो किसी के मकान में लम्बे समय से रह रहा है तो उसके बारे में पुलिस को जानकारी दी जाए. इसके अलावे उन्होंने 100 नम्बर, 9454403011 तथा 9454400255 पर सूचना देने की सलाह दी है.

Click Here To Open/Close