आप बस रामगोविंद को जिताइए, बांसडीह का विकास तो मैं करूंगा- अखिलेश यादव

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बांसडीह (बलिया)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बृहस्पतिवार को बांसडीह विधानसभा क्षेत्र के चुनावी जनसभा में पूरी रौ में दिखें. वे बांसडीह विधानसभा सीट से सपा-कांग्रेस के संंयुक्त प्रत्याशी रामगोविंद चौधरी के पक्ष में पिंडहरा में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि आप रामगोविंद चौधरी को नहीं, यहां से मुझे जीता रहे हैं. हमने विकास कर दिखाया है. भाजपा के लोग केवल मन की बात करते हैं, गरीब लोगों को लाइन में खड़ा कर दिया. कोई हिसाब आज तक नहीं दिया, वे अपना हिसाब नहीं दे रहे हैं. हमसे हिसाब मांग रहे हैं. 

मुख्यमंत्री बोले, हमने लैंपटॉप बांट दिया. हम पांच सौ रुपये अभी माताओं बहनों को दे रहे हैं. आने वाले दिनों में हम एक हजार रुपये समाजवादी पेन्शन देने का काम करेंगे. हम प्राइमरी स्कूलों में पढ़ने वालों बच्चों को एक किलो घी व दूध देंगे. रामगोविंद चौधरी हमारे वरिष्ठ मंत्री हैं. इनकी आवश्यक्ता मुझे हैं. इनसे नाराजगी भी है तो उसे दूर कर दीजिएगा और भारी बहुमत से जिताएं. हमने बलिया में बहुत कुछ दिया. पुल बनवा दिया. चंद्रशेखर जी के नाम पर यूनिवर्सिटी बनवाया. स्पोर्ट्स कॉलेज़ दिया. अच्छी सड़कें दी और बांसडीह के विकास के बारे में मुझ पर छोड़िये. आप रामगोविंद चौधरी को जितायें, हम आप से यही अपील करने आए हैं. आपके नेता को आने वाले दिनों में हम  बहुत बड़ी जिम्मेदारी देने जा रहे हैं.

बसपा मुखिया पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हमारी बुआ जी कब राखी बंधवा लें, ये कोई नहीं जानता. रामगोविंद चौधरी ईमानदार नेता हैं. जब हर कोई मेरा साथ छोड़ रहा था, तो रामगोविंद चौधरी मेरे साथ मजबूती से खड़े थे. बार बार आपसे अपील कर रहा हूं कि बांसडीह की जीत ऐतिहासिक होनी चाहिए. चुनावी सभा को सांसद नीरज शेखर, रवि शंकर सिंह पप्पू, रामशंकर विद्यार्थी राजभर, लीलावती कुशवाहा, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, सच्चितानंद तिवारी, ब्यासजी गोंड, राकेश तिवारी छोटे, प्रतुल कुमार ओझा, अभिषेक मिश्रा मिंटू, हरेंद्र सिंह, कान्हजी पांडेय आदि भी संबोधित किए.  अध्यक्षता पूर्व मंत्री बच्चा पाठक व संचालन रामेश्वर तिवारी ने किया.