सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए समां बांधा

गाजीपुर। बाराचंवर क्षेत्र के हार्टमन इण्टर कॉलेज हार्टमनपुर में मंगलवार को विद्यालय  के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर के 50 वे जन्मदिन पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्रधानाचार्य के द्वारा केक काट कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया.

विद्यालय के छात्र छात्राओं ने गुलदस्ते बुके एवं माल्यार्पण कर फादर को जन्मदिन की बधाइयां दी. प्राइमरी के बच्चों द्वारा प्रार्थना नृत्य, एकांकी, छात्रों एवं छात्राओं द्वारा एक से बढकर एक खुबसूरत नृत्य प्रस्तुत किए गए. सांस्कृतिक कार्यक्रम के कुशल आयोजन के लिए शिक्षिका स्वर्ण लता को विशेष धन्यवाद दिया. इस अवसर पर फादर जयरतन,पूर्व प्रधानाचार्य जनता जनार्दन इंटर कालेज गांधीनगर नर्वदेश्वर राय, प्रभाकरमणि त्रिपाठी, सीडी जान,प्रेम कुमार, उदय कुमार,अजय कुमार, श्री राम,सत्येन्द्र कुमार, सत्य प्रकाश, अनिल मिश्रा, महात्मा प्रसाद, अरविन्द कुमार भारती, राकेश कुमार जोसफ, दिनेश पाठक, शुभनरायण यादव, ईशरत अतिया, फा टेन सिंग, सिस्टर ममता, सिस्टर मार्ग्रेट ,सिस्टर अंशू, राजकुमार, बन्धू राम ,विरेन्द्र यादव, श्याम बिहारी, अरविन्द राय, पुर्णमासी राम, प्रेम शंकर, महानन्द , राजेश कुशवाहा, सन्तोष वर्मा समेत सभी शिक्षक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रही.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

पूर्व प्रधानाचार्य जनता जनार्दन इण्टर कालेज गांधीनगर नर्वदेश्वर राय, वर्तमान प्रधानाचार्य डॉ. दिनेश कुमार सिंह, जनता जनार्दन इण्टर कालेज के प्रबन्धक राजेश राय पप्पू, सरजू राय मेमोरियल डिग्री कालेज के प्रबन्धक अरविन्द राय, जन जागृति फाऊण्डेशन लखनऊ के अध्यक्ष श्रीकांत यादव, नवभारत पत्रकार एसोसिएशन के चेयरमैन डॉ. एनके सिंह, सपा प्रदेश सचिव हैदर अली खान टाईगर, एस के नेशनल कान्वेंट स्कूल महेन्द के प्रबन्धक अब्दुल कादिर खान, डा डी के तिवारी, श्याम बहादुर राय, दिनेश राय गुड्डू, मां निस्तारिनी कोल्ड स्टोर प्रा लि उतरांव के प्रोपराइटर राजा राम प्रसाद, रणजीत कुशवाहा, सुभाष सिंह, राजेश कुशवाहा, ग्राम प्रधान करीमुद्दीन पुर ममता राय, डॉ. शरद वर्मा वेल्फेयर क्लब गाजीपुर, प्रधान प्रतिनिधि करीमुद्दीन पुर राजेश राय, भाजपा नेत्री लीला सिंह, पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह, कांग्रेस नेता डॉ. मारकण्डेय सिंह, राज्य सभा सदस्य नीरज शेखर, जिलाधिकारी मैनपुरी सीपी सिंह, डॉ. उमेश चन्द्र श्रीवास्तव डीआईजी पीएसी, भाजपा नेता जीतेन्द्र नाथ पाण्डेय, डॉ. असलम, सदरे आलम जिला पंचायत सदस्य, शिव चरण बोहरा जिला पंचायत सदस्य, राम सागर यादव जिला पंचायत सदस्य, परमहंस राय प्रधानाचार्य ,शम्भू तिवारी ,डॉ. एएल यादव, जितेन्द्र कुमार शाखा प्रबन्धक पवन तिवारी, यशवंत सिंह, आशुतोष राय ,आशीष राय गोलू ढेर सारे लोगों ने फादर पी विक्टर के जन्मदिन पर उनके दीर्घायु एवं बेहतर स्वास्थ्य की कामना की है.

Click Here To Open/Close