इलेक्शन की भेंट चढ़ गया हाफ मैराथन

बलिया। भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद मंगल पाण्डेय की जयंती पर 30 जनवरी को उ0प्र0 एवं जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन से पंजीकृत एवं मान्यताप्राप्त ‘षष्ठम् राज्य स्तरीय शहीद मंगल पाण्डेय हाफ मैराथन-2017‘ इलेक्शन का भेंट चढ गया. इसमें 21.97 किमी की दौड़ पूरा करने वाले धावकों में प्रथम विजेता को 21 हजार, द्वितीय विजेता को 15 हजार व तृतीय विजेता को 10 हजार तथा 11 को सांत्वना पुरस्कार के साथ ही प्रमाण-पत्र दिया जाना था.

मैराथन कदम चौराहा बलिया से प्रारम्भ होकर सागरपाली, फेफना, चितबड़ागांव मोड़ होते हुए नरही तक समाप्त होना था व पुरस्कार वितरण आदर्श इंटर कालेज नरहीं में आयोजित था. आचार संहिता के कारण अब तक प्रशासनिक अनुमति नहीं मिलने के कारण हाफ मैराथन को इस वर्ष स्थगित किया जा रहा है.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

यह जानकारी आयोजक सुधांशु शेखर त्रिपाठी ने दी है. कहा कि अगले वर्ष शहीद की जयंती पर हाफ मैराथन होगा, जिसकी सूचना समय से दिया जाएगी. आयोजक सुधांशु शेखर त्रिपाठी ने मंगलवार को राजेश गुप्त, सभासद व नगर अध्यक्ष भाजपा के आवास पर एक बैठक आहुत कर सूचना दी. क्रीड़ाधिकारी लक्ष्मीशंकर सिंह ने कहा कि आचार संहिता में मैराथन स्थगित करना ही उचित है. बैठक में मो.खुर्शीद, केके सिंह, अजीत कुमार सिंह, राजू सिंह, गोविंद गुप्त, अभिषेक राय, राजाराम उपाध्याय, मंगल पाण्डेय स्मारक समिति के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे.

Click Here To Open/Close