4 से 27 दिसम्बर तक सुदिष्ट बाबा का धनुष यज्ञ मेला

बैरिया (बलिया)। पूर्वाचल के प्रसिद्ध सन्त सुदिष्ट बाबा के धनुष यज्ञ मेला की तैयारी शुरू हो गई है. रानीगंज बाजार से पूरब संत सुदिष्ट बाबा के आश्रम पर तीन सप्ताह तक चलने वाला यह मेला इस साल 4 दिसम्बर से 27 दिसम्बर तक चलेगा.

bairiya_sudisht

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

ग्राम पंचायत कोटवा द्वारा कास्तकारों की भूमि पर लगाए जाने वाले इस मेले की तैयारी में शुक्रवार को पंचायत भवन कोटवा पर भूमि प्रबन्ध समिति अध्यक्ष/प्रधान जनक दुलारी देवी की अध्यक्षता व सचिव के संचालन में कास्तकारों की बैठक हुई. जिसमे कास्तकारों ने पिछले वर्ष के ही दर पर 15 नवम्बर से 30 दिसम्बर तक मेला उपयोग के लिए सहमति प्रदान की. इस बैठक के तुरन्त बाद मेला प्रबन्धक/ प्रधान जनक दुलारी देवी की अध्यक्षता व ग्राम पंचायत सचिव बृजलाल वर्मा के संचालन मे ग्राम पंचायत सदस्यों की बैठक हुई, जिसमे मेला व्यवस्था, सफाई, प्रकाश, पेयजल, व्यापारियों को बुलाने, मेला शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने पर विचार विमर्श किया गया तथा मेला के लिए 18 नवम्बर को भूमि पूजन किए जाने, मेला परिसर मे 15 नवम्बर से परम्परागत अश्व मेला शुरू किए जाने तथा उसके लिए भी सफाई, पेयजल, प्रकाश सुरक्षा आदि की रणनीति तैयार की गयी. ज्ञात रहे कि अगहन शुक्ल पक्षीय पंचमी से मुख्य मेला शुरू होता है. उसके पूर्व यहा अश्व मेला भी लगता है. कास्तकारो व ग्राम पंचायत सदस्यों की अलग अलग बैठकों में तैयारी बैठक संपन्न हुई. इसमें अजीत कुमार सिंह, राम लक्षण सिंह, मुन्ना सोनी, सुदामा सिंह, मिथिलेश सिंह, त्रिभुवन सिंह, डिग्री सिंह, हृदयानन्द सिंह, जितेन्द्र सिंह, भीम सिंह, विवेकानन्द, गौतम भारती, संजय कुमार, अजय, अरविन्द केशरी, स्वामीनाथ यादव आदि कास्तकार, ग्रामपंचायत सदस्य व सम्भ्रान्त नागरिक उपस्थित रहे. सबका स्वागत सन्दीप गुप्त संजू व आभार ज्ञापन पूर्व प्रधान गौरीशंकर गुप्त ने किया.