गैरहाजिर रहने पर मंडी सचिव से कैफियत तलब

बलिया। विकास भवन के सभागार में जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने विकास कार्यों की प्रगति की मासिक समीक्षा बैठक की. अधिकारियों को सचेत किया कि ‘डी‘ श्रेणी पाने वाले विभाग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सभी विभागों को अपने लक्ष्य को नवम्बर तक पूरा कर लेने की सख्त चेतावनी दी. अनुपस्थित रहने पर मण्डी सचिव का स्पष्टीकरण मांगा. एलडीएम के भी बैठक में नही आने पर उनके खिलाफ आरबीआई को तथा लैकपेड के अधिकारी के खिलाफ शासन को पत्र लिखने का निर्देश सीडीओ को दिया.

इसे भी पढ़ें – अतिक्रमण हटने से व्यापारियों को भी फायदा होगा – डीएम

समीक्षा बैठक में लोनिवि, पंचायती राज विभाग, श्रम प्रवर्तन, पशुपालन आदि विभाग की प्रगति ‘डी‘ श्रेणी में पाये जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई. सचेत किया कि नवम्बर तक लक्ष्य को पूर्ण कर श्रेणी में सुधार लाएं. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड डिजिटाईजेशन की धीमी प्रगति को तेज करने को कहा. डीएसओ ने बताया कि 331 दुकानों का सत्यापन किया जा चुका है. इसी महीने कार्य पूरा हो जाएगा. राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत कुछ कार्य अपूर्ण होने पर विद्युत एक्सईएन पर नाराजगी जताते हुए नवम्बर तक कार्य पूरा करने का निर्देश दिया.

इसे भी पढ़ें – मतदान करना हक ही नहीं, जिम्मेदारी भी – डीएम

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

सीसी रोड निर्माण मानक के अनुरूप करने का निर्देश आरईएस एक्सईएन को दिया. यह भी कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र का भवन अक्टूबर के अंत पर पूरा कर लिया जाए. राज्य पोषण मिशन की प्रगति के बारे में बताया गया कि 41 हजार 970 के सापेक्ष 13 हजार कुपोषित बच्चों में सुधार हो गया है. डीएम ने बाकी बचे बच्चों पर भी विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. बेसिक शिक्षा विभाग में स्कूल भवनों क निर्माण को जल्द पूरा करने को कहा. निर्देश दिया कि स्कूलों में शौचालयों का ताला बन्द नही होना चाहिए.

इसे भी पढ़ें – लोकतंत्र के पर्व में मतदाता बनना पहली शर्त – डीएम

 

Click Here To Open/Close