अधिकारों में कटौती पर बिफरे पंदह के ग्राम प्रधान

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

सिकन्दरपुर (बलिया)। पंदह ब्लाक के डवाकरा हाल में ग्राम प्रधानों की हुई बैठक में ग्राम पंचायतों में राशन कार्ड में आ रही व्यावहारिक कठिनाइयों का मुद्दा छाया रहा. साथ ही ग्राम प्रधानों का हो रहे उत्पीड़न व उनके अधिकार क्षेत्र में हो रही कटौती आदि समस्त समस्याओं पर आक्रोश व्यक्त किया गया.

इसे भी पढ़ें – खैरियत रही तो गायत्री संग रिजवी भी लेंगे शपथ                        

बैठक में मान-सम्मान व स्वाभिमान के सवालों पर प्रधान संघ द्वारा 29 सितंबर को आयोजित विराट पंचायत महा सम्मेलन में भाग लेने के लिए तैयारियों के बारे में चर्चा कर उसे अंतिम रुप दिया गया. प्रधान संघ के प्रदेश महासचिव त्रिलोकी नाथ पांडेय ने कहा कि 29 सितंबर को बलिया में आयोजित किया जाने वाला ग्राम प्रधानों का महासम्मेलन ऐतिहासिक होगा.

इसे भी पढ़ें – सीताकुंड : पकड़े जाने पर चोर ने युवती को मारी गोली

बताया कि प्रधानों के विभिन्न समस्याओं पर सम्मेलन के लिए तैयार किया जाने वाला मांग पत्र जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा. यदि पत्र में उल्लेखित मांगों को निश्चित तिथि तक पूरा नहीं किया गया तो प्रदेशव्यापी आंदोलन छेड़ा जाएगा. संरक्षक चंद्रकेश सिंह ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि निर्वाचित प्रधानों को सम्मेलन के माध्यम से आंदोलनात्मक कदम उठाने के लिए विवश होना पड़ रहा है. इसके लिए उन्होंने शासन व प्रशासन की गलत नीतियों को जिम्मेदार ठहराया. कृष्ण कुमार यादव, संजय वर्मा, राकेश राय, राजदेव प्रसाद, दिवाकर यादव, विनोद कुमार, यशवंत यादव आदि मौजूद थे. अध्यक्षता सत्येन्द्र सिंह व संचालन मो. मुस्तकीम ने किया.

  • बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
  • बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
  • बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
  • अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
  • अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें.