नीरज शेखर ने सुनीं बाढ़ से विस्थापितों की पीड़ा

बलिया। जिला प्रशासन, समाजसेवी संस्थाओं तथा कुछ अन्य लोगों के व्यक्तिगत प्रयास से बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है, लेकिन इस भीषण बाढ़ से प्रभावित लोगो की संख्या इतनी ज्यादा है कि अब भी तमाम सुदूर क्षेत्रों मे राहत सामग्री नहीं पहुंच पाई है, जिससे लोगो में आक्रोश है.

इसे भी पढ़ें – चंद्रशेखर को दिया जाए भारत रत्न सम्मान

बाढ़ पीड़ितों से मुखातिब सांसद नीरज शेखर और कैबिनेट मंत्री नारद राय
बाढ़ पीड़ितों से मुखातिब सांसद नीरज शेखर और कैबिनेट मंत्री नारद राय

इसे भी पढ़ें – चंद्रशेखर के कारण बना जेपी स्मारक

ऐसी ही भुक्तभोगी बाढ़ पीड़ित जो लक्ष्मणपुर, वेतारपुर आदि जगहों पर विस्थापित हैं, रविवार को राज्य सभा सांसद नीरज शेखर से मिलकर अपनी व्यथा बयान किए. ज्ञातव्य है कि श्री शेखर बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने तथा राहत कार्यों का जायजा लेने क्षेत्र में पहुंचे थे.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

इसे भी पढ़ें – साहस, शौर्य एवं संवेदना के प्रतीक थे चंद्रशेखर 

श्री शेखर ने बताया कि शासन को स्पष्ट निर्देश है कि बाढ़ से विस्थाति लोगों को राहत कार्यो में प्राथमिकता दी जाए. उन्होंने इस सम्बन्ध में सिंचाई मंत्री शिवपाल सिंह यादव से जब बात की तो उन्होंने बताया कि विस्थापितों को प्राथमिकता देने का यह मतलब नहीं है कि औरों की उपेक्षा की जाए. इस अवसर पर सांसद के साथ भोलानाथ, ब्लाक प्रमुख सोहांव बंशीधर यादव आदि उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें – चंद्रशेखर संसदीय परम्परा के शिखर पुरुष – नरेंद्र मोदी