विनोद राय की तीनों बेटियों की पढ़ाई का खर्च उठाएंगे उमाशंकर

बलिया लाइव टीम

बलिया/रसड़ा। बहुजन समाज पार्टी के रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह नरही पहुंचे. नरही कांड में मारे गए विनोद राय के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी. उधर रसड़ा में विधायक उमा शंकर सिंह ने मंगलवार को श्री नाथ बाबा के ऐतिहासिक रोट पूजन का स्थलीय निरीक्षण कर पूजा कमेटी  के साथ बैठक की.

इसे भी पढ़ें – रोते रोते बेहोश हो जा रही हैं विनोद राय की पत्नी

रसड़ा में मंगलवार को श्रीनाथ बाबा मंदिर में रोट पूजन समारोह की तैयारियों का रसड़ा विधायक ने जायजा लिया.
रसड़ा में मंगलवार को श्रीनाथ बाबा मंदिर में रोट पूजन समारोह की तैयारियों का रसड़ा विधायक ने जायजा लिया.

इसे भी पढ़ें – नवानगर में करेंट ने ली युवक की जान

रसड़ा विधायक बोले, अभिभावक की भूमिका में इस परिवार की सदैव मदद करेंगे

नरहीं में विनोद राय के तीनों बेटियों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता देते हुए रसड़ा विधायक ने कहा कि उनकी पढ़ाई का पूरा खर्च वे उठाएंगे. उन्होंने कहा कि विधायक के रूप में नहीं, बल्कि एक अभिवावक के रूप में यहां आया हूं. अभिभावक की भूमिका में इस परिवार के लिए मैं सदैव कार्य करूंगा. विनोद राय के पिता को उन्होंने भरोसा दिया कि जब कभी भी वे याद करेंगे, उन्हें हाजिर पाएंगे. श्री सिंह ने कहा कि वे स्वयं किसी वजह से न भी पहुंच पाएं तो मदद हर हाल में की जाएगी. इस मौके पर पूर्व विधायक शिव शंकर चौहान, फेफना प्रत्याशी अभिराम सिंह दारा, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि  सतीश सिंह, सचिन्द्र सिंह, नन्हे सिंह, मुकेश सिंह, अरविन्द सिंह, हरी सिंह आदि भी उपस्थित रहे.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

इसे भी पढ़ें – प्रभाकर चौधरी होंगे बलिया के पुलिस अधीक्षक

रसड़ा में उमाशंकर सिंह ने भरोसा दिया कि रोट पूजन समारोह की तैयारी में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी
रसड़ा में उमाशंकर सिंह ने भरोसा दिया कि रोट पूजन समारोह की तैयारी में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी

इसे भी पढ़ें – जिले भर के स्कूलों में रही स्वतंत्रता दिवस की धूम

रोट पूजन समारोह की तैयारियों का विधायक ने लिया जायजा

विधायक उमा शंकर सिंह ने मंगलवार को श्री नाथ बाबा के ऐतिहासिक रोट पूजन का स्थलीय निरीक्षण कर पूजा कमेटी  के साथ बैठक की. उन्होंने पूजा की तैयारियों की समीक्षा भी की. बैठक में कमेटी के सदस्यों को आस्वस्त किया की पूजा में जो भी सहायता संभव होगी, उसे पूरा किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पूजा के दिन चिकित्सकों की दो टीमें मौजूद रहेंगी. साथ साथ श्री नाथ भक्तों के लिए पानी के दो दो स्टाल और रूह आफजा शरबत की व्यवस्था की जाएगी. इस मौके पर महन्थ कौशलेन्द्र गिरी,  डॉ. भानु प्रताप सिंह, वेद प्रकाश सिंह, सतीश सिंह,श्रीनाथ सिंह, रमेश सिंह, मान सिंह, हिटलर सिंह, इनल सिंह, निर्भय सिंह आदि मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें – बसपा ही है राजभरों की शुभचिंतक – चंद्रभूषण राजभर

Click Here To Open/Close