आखिरकार संध्या पांडेय को मिली जमानत, रिहा

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बलिया लाइव ब्यूरो

बलिया। एडीएम कोर्ट में जनहित से जुड़ी मांग से संबंधित ज्ञापन देने के दौरान कथित तोड़फोड़, धक्का-मुक्की व शासकीय कार्य में बाधा डालने के मामले में जिला कारागार में निरुद्ध भारतीय जनता पार्टी नगर महिला इकाई की पूर्व महामंत्री संध्या पाण्डेय को अपर सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार की अदालत ने जमानत अर्जी मंजूर कर ली. देर शाम उन्हें रिहा भी कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें – तीन दिन में जिले में बढ़ा दी जाएगी महिला कांस्टेबलों की तादाद

दो हफ्ते बाद जेल से रिहा होने पर सीधे भृगु दरबार में मत्था टेकने पहुंची संध्या पांडेय
दो हफ्ते बाद जेल से रिहा होने पर सीधे भृगु दरबार में मत्था टेकने पहुंची संध्या पांडेय

मालूम हो कि 30-30 हजार के दो बंध पत्र पर उन्हें रिहा करने का आदेश दिया गया. कोतवाली अंतर्गत बालेश्वर मंदिर रोड जापलिनगंज निवासी संध्या पाण्डेय की जमानत अर्जी अदालत ने मंजूर कर ली. मालूम हो कि इस मामले में भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व नगर महामंत्री संध्या पांडेय  समेत लगभग पंद्रह महिलाओं को आरोपी बनाया गया था. पुलिस ने धारा 143, 332, 353 तथा 3/4 लोकसंपति क्षति निवारण के तहत मुकदमा दर्ज किया था.

इसे भी पढ़ें – ब्रह्माणी दरबार में मत्था टेक नारद ने लगाई चौपाल

जमानत अर्जी मंजूर होते ही भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारी जिला कारागर के मुख्य द्वार पर आ डटी संध्या पांडेय का स्वागत करने के लिए
जमानत अर्जी मंजूर होते ही भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारी जिला कारागर के मुख्य द्वार पर आ डटी संध्या पांडेय का स्वागत करने के लिए

संध्या पांडेय को जिला भाजपा कार्यालय से ही पुलिस ने लगभग दो हफ्ते पहले गिरफ्तार कर लिया था. सूत्रों का दावा है कि जिला भाजपा के दिग्गज नेताओं के इशारे पर पुलिस ने यह कार्रवाई की थी. शुक्रवार को संध्या पाण्डेय के जिला कारागार, बलिया से रिहा होते वक्त स्वागत के लिए नगर भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष उषा राय, क्षेत्रीय मंत्री कमलेश पाण्डेय, रमा तिवारी समेत भारी तादाद में महिलाएं पहुंची थी.

इसे भी पढ़ें – पुलिस ने जन चौपाल लगा शराब के खिलाफ छेड़ा अभियान