बड़ी शिद्दत से याद किए गए समाजवादी पुरोधा अंचल

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बिल्थरारोड (बलिया)। प्रदेश के पशुधन विकास मन्त्री मु. जियाऊद्दीन रिजवी ने कहा कि स्व. शारदानन्द अंचल का जीवन संघर्षों के दस्तावेज थे. वे समाजवादी विचारधारा के राहगीर थे. उन्होंने अपने जीवन मे कभी सिद्धान्तों से समझौता नहीं किया. श्री रिजवी शनिवार को उभांव तिराहे पर को अंचल जी की मूर्ति के अनावरण के पश्चात आयोजित समारोह को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे.

श्री रिजवी ने कहा कि अंचल जी ने पूर्वान्चल समेत पश्चिम बंगाल व महाराष्ट्र में समाजवादी ढांचा खड़ा करने का काम किया, जो आज फलफूल रहा है. उन्होंने  अंचल जी के साथ बिताए गए क्षणों को याद कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए लोगों को उनके पदचिन्हों पर चलने का आह्वान किया. उन्होंने प्रदेश सरकार की नीतियों की तारीफ करते हुए कहा कि किसानों के लिए मुफ्त सिचाई, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि सहित विभिन्न लाभकारी योजनाएं चलायी गई हैं. सामन्तवादी ताकतें भ्रान्तियां फैलाने का काम कर रही हैं. उन्होंने सामन्तवादी ताकतों को पस्त करने के लिए समाजवादी मित्रों को एकजुट होने का आह्वान किया.

प्रतिमा अनावरण समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रदेश के कैबिनेट मन्त्री रामगोबिन्द चौधरी ने कहा कि अंचल जी गरीबों के मसीहा थे. आज हम लोगों को उनकी कमी खल रही है. उन्होंने कहा कि अंचल जी दलितो, शोषितों, पीड़ितों की आवाज बताते हुए समाजवादी आन्दोलन का पुरोधा बताया. स्पष्ट किया कि अंचल जी का मानना था कि शिक्षा का प्रसार बढाकर ही समाजवादी आन्दोलन को और तीब्र किया जा सकता है.

मूर्ति अनावरण समारोह को विधायक जयप्रकाश अंचल, उप्र गो सेवा आयोग के चेयरमैन अमित त्रिपाठी, ब्लाक प्रमुख सीयर विनय प्रकाश अंचल, आयोजक सपा नेता राजेश पासवान, विश्राम सिंह यादव, दर्जा प्राप्त राज्य मन्त्री सनातन पाण्डेय, पूर्व सांसद रमाशंकर विद्यार्थी, मधुबन से सपा प्रत्याशी राजेन्द्र मिश्र, जिलापंचायत अध्यक्ष सुधीर पासवान, पूर्व जिलाध्यक्ष यशपाल सिंह, मतलूब अख्तर, जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन चन्द्रशेखर सिंह, शम्भूनाथ आचार्य, ध्रुव यादव, समशाद बासपारी आदि ने सम्बोधित किया.

इस मौके पर बब्बन यादव, शाहिद भाई, सेनानी पंडित राम, रामाश्रय यादव, जिला पंचायत सदस्य अमरजीत यादव, राजनाथ यादव, टीएन यादव, सद्दाम, जयप्रकाश यादव, शेख एजाजुद्दीन, विरेन्दर रामपुरी, सतीश यादव, यादव युवा मन्च के अवधेश यादव, अशोक यादव, संजय यादव, मोतीचन्द यादव, बेचन यादव, वीरेन्द्र चैहान, अजय यादव, हरेराम यादव, संजय यादव, लालबहादुर यादव, हरिन्दर यादव, सर्वजीत यादव, उमेश बाबू, वीरबहादुर यादव, कल्पनाथ यादव, अनिल यादव,  लल्लन सिंह पटेल आदि मौजूद रहे. मूर्ति अनावरण समारोह में आए अतिथियों का कार्यक्रम के संयोजक राजेश पासवान ने माला पहनाकर व मोमेन्टो तथा अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया और बैरिया विधायक जय प्रकाश अंचल ने आगन्तुकों के प्रति आभार प्रकट किया. कार्यक्रम की शुरुआत अंचल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया गया.

लोकगीत कलाकारों ने गीतों के माध्यम से अंचल जी के जीवन पर प्रकाश डाला. इस मौके पर दर्जा प्राप्त राज्य मन्त्री व लोकगीत कलाकार विजयलाल यादव, चन्द्रकिशोर पाण्डेय, सुरेन्द्र यादव, रामआशीष यादव, रामकृपाल यादव, पप्पू पाण्डेय, अम्बिका आदि कलाकारों ने अपने फन का जादू बिखेरा. लोगों ने खूब आनन्द लिया.