भीषण ठंड व कोहरे की घेरेबंदी पर भारी दिखा मेला का जुनून

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बैरिया (बलिया)। संत सुदिष्ट बाबा के धनुष यज्ञ मेले में रविवार को भीषण ठंड व दिन भर कोहरे की घेराबंदी पर मेला प्रेमियों का जुनून भारी दिखा. छुट्टी का दिन होने के चलते मेले में मेला प्रेमियों का रेला उमड़ पड़ा.

bairiya_mela_5
दिन भर मेले में खचाखच भीड़ रही. भीड़ को देख दुकानदारों के भी चेहरे चमक उठे. मेले में पहुंचे बच्चों ने झूला, चरखी व ब्रेक डांस  का खूब  आनंद लिया.
bairiya_mela_4
वही सब्जी जलेबी और चाट पकौड़े के दुकानों पर भी खूब भीड़ देखी गयी. मेले में डोसा, चाउमीन, चाट पकौड़े की दुकानों पर जमकर भीड़ चली.
मेले में चल रहे श्री राम कथा में प्रधान जनक दुलारी देवी ने जाकर विधिवत पूजन कर पं. विजय नारायण शरण महाराज का प्रवचन शुरू कराया.
मेले में चल रहे श्री राम कथा में प्रधान जनक दुलारी देवी ने जाकर विधिवत पूजन कर पं. विजय नारायण शरण महाराज का प्रवचन शुरू कराया.
सौन्दर्य प्रसाधन की दुकानों पर महिलाओं ने खूब खरीदारी की. वहीं बक्सा, ऊनी वस्त्र व फर्नीचर की दुकानों पर भी खरीदने के लिये खूब सामान पसन्द किये गये.
सौन्दर्य प्रसाधन की दुकानों पर महिलाओं ने खूब खरीदारी की. वहीं बक्सा, ऊनी वस्त्र व फर्नीचर की दुकानों पर भी खरीदने के लिये खूब सामान पसन्द किये गये.
bairiya_mela
मौसम की मार से मायूस दुकानदारों के चेहरों पर प्रसन्नता देखी गई. वहीं मेला प्रबंध समिति के सदस्य संजू गुप्ता, विवेकानंद, मिथिलेश सिंह, मुन्ना, सोनी, मंगल मिश्र, गौतम भारतीय, अजय राम, राजन सिंह, हृदयानंद सिंह आज मेले में व्यवस्था में दिन भर लगे रहें. पूर्व प्रधान गौरीशंकर गुप्त मेले में उपस्थित रहकर लोगों को आवश्यक निर्देश देते रहें.

bairiya_mela_1