ददरी मेला : भारतेन्दु मंच पर कलाकारों ने मचाया धूम

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बलिया। भारतेन्दु मंच पर ददरी महोत्सव में यूपी, बिहार सहित पूर्वांचल के कलाकारों ने देर रात तक दर्शकों को खुब झूमाया. कार्यक्रम का आगाज सर्वप्रथम रितेश पाण्डेय से हुआ. इसके बाद दिल्ली से आयी संजना राज ने एक से बढ़कर एक गीत एवं भावनृत्य प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. भोजपुरी गायक गोपाल राय ने अपने पुरानी गीतों से श्रोताओं को जमकर थिरकाया.

नेहा पाण्डेय, निशा पाण्डेय ने भी भोजपुरी गीतों से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए. पटना बिहार से मंच पर पधारे अंकुश व राजा ने अपने गीतों से समां बांध दिया. मनोहर सिंह ने विभिन्न अदाओं से श्रोताओं को झूमाया. कार्यक्रम के संचालक विजय बहादुर सिंह कलाकारों के सम्मान में दर्शकों की ओर से तालियां बजवाते रहे.

उद्घाटन दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सनातन पाण्डेय एवं एमएलसी रविशंकर सिंह पप्पू ने किया. इस दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि लक्ष्मण गुप्त एवं अधिशासी अधिकारी संतोष मिश्र ने पत्रकार व छायाकार एवं कलाकारों को उनको स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया. मंच पर उपस्थित कलाकारों को आयोजन समिति की तरफ से अजय सिंह, पल्लू जायसवाल, विनोद सिंह, आदर्श झब्बू, अजीत वर्मा आदि ने सम्मानित किया.