धनुष यज्ञ मेला – खेतों में बसाया जा रहा एक आधुनिक अस्थायी नगर

बैरिया (बलिया)। संत सुदिष्ट बाबा के धनुष यज्ञ मेला की तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं. बाहर से मेले में अपनी अपनी दुकानें लेकर आने वाले व्यापारी अपने लिए दुकानों की जगह आरक्षित करा रहे हैं. दिन और रात मेहनत कर लगभग 20 बीघा जमीन को एक अत्याधुनिक शहर के रूप में बसाने की कवायद चल रही है.

bairiya_sudishta_mela

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

अगहन शुक्ल पक्षीय पंचमी, 4 दिसंबर से सुदिष्ट बाबा के आश्रम पर लगने वाला पूर्वांचल का विख्यात धनुष यज्ञ मेला शुरू होगा. जिसके लिए जमीन नापकर  दुकान के लिए जगह आवंटन करने का कार्य चल रहा है. लगभग 24 चौराहे और 136 गलियों वाला यह मेला अपने आप में अनूठा होगा. मेले में मेला प्रबंधन के कैंप पर आकर  व्यापारी अपना स्थान सुरक्षित करा रहे हैं. कैंप पर उपस्थित मेला प्रबंधक/ प्रधान पुत्र संजू गुप्ता ने बताया कि इस बार मेले का विस्तार किया जा रहा है. दुकानदारों व मेलार्थियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इस बार दो जगह शौचालय की व्यवस्था की जा रही है. मेले की गलियां पिछले वर्ष की की तुलना मे चौड़ी की जा रही है. प्रकाश, पेयजल और स्वच्छता का विशेष प्रबंध किया जा रहा है. मेले में जो व्यापारी हर साल अपनी दुकानें लेकर आते हैं, उन्हें उसी जगह स्थान दिया जा रहा है, जहां वह अपनी दुकानें पिछले वर्षों मेले में लगाते रहे हैं. मिथिलेश कुमार सिंह, हृदयानंद सिंह, राजन सिंह, रामदेव सिंह, मुन्ना सोनी, मंगल मिश्र आदि दर्जन भर  ग्राम पंचायत के लोग मेला लगाने की व्यवस्था में लगे हैं.