बंसीबाजार के ज्ञानकुंज में छह जोड़े एक दूजे के हुए

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

सिकन्दरपुर (बलिया)। क्षेत्र के ज्ञान कुंज एकेडमी बंसीबाजार के प्रांगण में रविवार को सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया. इसमें वर व कन्या पक्ष के साथ ही काफी संख्या में अन्य लोगों ने भी भाग लेकर नव दंपति को आशीष दिया.

ज्ञान कुंज की सह संस्था शुभम फाउंडेशन एवं कर्म योगी बाबा रामधारी एजुकेशनल एंड चेरिटेबल ट्रस्ट बिल्थरा रोड के तत्वावधान में आयोजित भव्य समारोह में जनपद के विभिन्न गांवों की छह जोड़ियां एक दूजे की हुई. पहली बार सामूहिक विवाह के आयोजित समारोह में शामिल हो लोग काफी अभिभूत हुए और समाप्त होने पर आयोजकों को साधुवाद देते हुए यहां से वापस गये. शादी हेतु एक बड़ा पंडाल बनाया गया था, जिसमें राजेश मिश्र के नेतृत्व में जितेश मिश्र, जनार्दन उपाध्याय ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच सभी जोड़ियों का सामूहिक रूप से शादी संपन्न कराया. इस अवसर पर महिलाओं के समूह द्वारा प्रस्तुत किए जा रहे हैं मंगल गीतों से पूरा परिसर गूंज रहा था. विद्यालय के  प्रबंधक देवेंद्र नाथ सिंह ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से जहां सामाजिक समरसता को बढ़ावा मिलेगा वहीं  यह फिजूल खर्ची को रोकने में भी सहायक है.