नोट बंदी के चलते किसानों मजदूरों का संकट गहराया – नारद

बलिया। मातृ भूमि का कर्ज विकास की गंगा बहाकर ही चुकाने की कोशिश करता हूं, क्योंकि यहां से मुझे जितना मिला है, उसका बदला नहीं दे सकते. आज जिस विद्यालय में हम सब एकत्रित है हमने इसी से प्रारम्भिक शिक्षा के साथ सहूर की भी तालिम पायी. उक्त बातें प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय खोरीपाकड़ के प्रांगण मे पूर्व मंत्री एवं सदर विधायक नारद राय ने अपने सम्बोधन में कही. अपने समय की शिक्षा व्यवस्था का उल्लेख करते हुए श्री राय ने तत्कालीन अध्यापकों को याद किया. बताया कि किस प्रकार उस समय अध्यापक कितनी लगन से पढ़ाते थे. हम लोग घर से टाट लेकर पढ़ने आते थे ,पटरी और चाक से हम सब की पढ़ाई शुरू हुई. डॉ. रामसुरेश राय के तरफ इशारा करते हुए श्री राय ने कहा कि इस विद्यालय से पढ़कर कई लोग डॉक्टर और इन्जीनियर हुए हैं, वह दिन भी आएगा, जब हम सब के बच्चे अंग्रेजी स्कूल छोड़कर इस विद्यालय मे तालिम लेंगे.

वर्तमान परिस्थिति की चर्चा करते हुए श्री राय ने कहा कि एक दिन कच्छुवा के प्रधान हमारे मित्र सुभाष यादव ने अपने विद्यालय मे एक कार्यक्रम रखा था, जहां मैंने देखा कि कुछ विद्यार्थी पोलिथिन मे कापी किताब लिए हुए थे. उस दिन मेरे मन मे बहुत पीड़ा हुई और मैं निश्चय किया कि जिस तरह अपने विधानसभा के अन्दर ट्रामा सेन्टर ,विश्वविद्यालय,ग॔गा पर जनेश्वर सेतु, विशुनीपुर मे पावर हाउस सहित अनेक ट्यूबवेल, सड़क, गली आदि बनवाया, बिजली की सप्लाई सुधरवाई अनेक विकास के कार्य करवाए ,उसी तरह अब हमारी विधान सभा क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय मे पढ़ने वाला एक भी बच्चा बिना बैग का नहीं रहेगा,जिसकी शुरुवात आज यहां से करने जा रहा हूं और यह पुनीत कार्य जब तक पूरे विधान सभा क्षेत्र में पूरा नहीं कर लूंगा ,रूकूंगा नहीं.

जब आज नोट संकट पर नारद राय का ध्यान आकर्षित किया गया तो उन्होंने इतना ही कहा कि जो संकट मजदूरों, किसानों, शादी ब्याह वालों के उपर लाया गया है, उसकी जितनी निन्दा की जाय वह कम ही होगी. क्योकि एक भी बड़ा आदमी बैंक और एटीएम पर आपको क्यो नही दिखाई पड़ते. इसमे बड़े पैमाने पर घालमेल हो रहा है और आम जनता पीस रही है.  श्री राय ने सबसे आशीर्वाद मांगते हुए याद दिलाया कि आप सब के आशीर्वाद की बदौलत ही आप सब के लिए जो कुछ हो सका है मैं किया हूं.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

इसके पहले नारद राय के पहुंचने पर गांव जवार के लोगों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया. सभा में ब्लाक प्रमुख दुबहड़ ज्ञानेन्द्र उर्फ गुड्डू राय ,ब्लाक प्रमुख प्रतिनीधि एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख हनुमानगंज नागा चौधुरी , खोरीपाकड़ के प्रधान सुनील राय, सर्फुद्दीनपुर के सुदर्शन राय , दरामपुर के सुनील राय, माल्देपुर , देवरियाकला, नसीराबाद, हैबतपुर, रामपुर महावल,पठखौली सहित दर्जन भर गांव के वर्तमान एवं पूर्व प्रधान तथा बीडीसी सदस्य,पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुरेन्द्र यादव, नगर सपा अध्यक्ष राजकुमार पांडेय , मृत्युञ्जय राय, डॉ. रामसुरेश राय, राम सिंहासन मिश्र सहित  क्षेत्र के सभी गणमान्य लोग उपस्थित रहे. सफल संचालन प्रधानाध्यापक कमाल जी ने किया.

Click Here To Open/Close