राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के रूप में मनाएंगे कुरियन का जन्मदिन

बलिया। प्रमुख सचिव डॉ. सुधीर एम बोबडे ने बताया है कि डॉ. वर्गीज कुरियन के जन्म दिवस 26 नवम्बर को राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के रूप में घोषित किया गया है. इस अवसर पर पराग मिल्क मार्केटिंग लि0/पीसीडीएफ द्वारा मण्डल/राज्य स्तर पर निबन्ध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.

प्रतियोगिता को मण्डल स्तर पर विद्यार्थियों को तीन वर्गो में बाटा गया है. प्रथम वर्ग में कक्षा 6 से 8 तक, द्वितीय वर्ग में कक्षा 9 से 10 तक तथा तृतीय वर्ग में कक्षा 11 से 12 तक रखा गया है. प्रथम वर्ग में निबन्ध का विषय ‘‘ग्रामीण जीवन में दुधारू पशु का महत्व’’, द्वितीय वर्ग में ‘‘पराग दुग्ध जीवन एवं दुग्ध उत्पाद ही क्यों’’, तृतीय वर्ग में ‘‘यदि मैं पराग दुग्ध उत्पादन इकाई का महाप्रबन्धक होता’’ इसी प्रकार चित्रकला में प्रथम वर्ग ‘‘ग्राम्य जीवन का चित्रण-कृषि’’, द्वितीय वर्ग में ‘‘पशुपालन’’ तथा तृतीय वर्ग में ‘‘ग्राम्य विकास के दृश्य’’ विषय पर प्रतियोगिता होगी. इसमें प्रथम पुरस्कार 4000 द्वितीय पुरस्कार 2500 तृतीय पुरस्कार 1000 तथा सान्त्वना के रूप में पांच पुरस्कार 500 रुपये दिए जाएंगे.

उप दुग्धशाला विकास अधिकारी आजमगढ़ कन्हैया यादव ने बताया है कि उक्त अवसर पर जनपद बलिया में 20 नवम्बर, 2016 तक तिथिवार अवशीतन केन्द्र बलिया विकास खण्ड बेरूआरबारी, बेलहरी, मुरलीछपरा, बांसडीह पर गोष्ठी एवं परिचर्चा होगी. जनपद स्तर पर निबन्ध व चित्रकला प्रतियोगिता व तकनीकी निवेश के विषय पर ज्ञानवर्धन प्रातः 11ः30 बजे से सम्पन्न कराया जायेगा.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

 

Click Here To Open/Close