जब तक जिंदा हूं, बांसडीह से ही लड़ूंगा – रामगोविंद चौधरी

बांसडीह (बलिया)। समाजवादी पार्टी की ब्लॉक स्तरीय प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक बांसडीह डाक बंगला पर हुई. बैठक के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के पंचायतीराज मंत्री रामगोविन्द चौधरी रहे.

उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे बांसडीह से ही लड़ना है, जब तक रामगोविन्द चौधरी जिन्दा रहेंगे, वह बांसडीह के लिए हैं व यहीं से चुनाव लड़ेंगे. और नेता नहीं, कार्यकर्ता चुनाव लड़ते हैं. कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होते हैं.

श्री चौधरी ने कहा कि आज तक जितनी सरकारें उत्तर प्रदेश में सपा को छोड़ कर बनी है, किसी ने विकास नहीं किया और आज उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव के नेतृत्व में एक ऊर्जावान मुख्यमंत्री मिला है, जो अपने प्रदेश के लोगों का ख्याल रखते हैं. विकास के मामले में बांसडीह भी बहुत आगे हो चुका है,  चाहे सड़क का मामला हो या बिजली का, पॉलिटेक्निक कॉलेज, आईटीआई कॉलेज, बिजली के मामले में हुसैनाबाद में प्रस्तावित 132 केबी का पॉवर सब स्टेशन, चांदपुर से बिहार को जोड़ने वाला पुल, विश्वविद्यालय, स्पोर्ट्स कॉलेज वगैरह वगैरह.

पंचायती राज मंत्री ने कहा कि विरोधी के पास आज कोई चेहरा नहीं है चुनाव में जाने के लिए. प्रदेश को 108, 102 नम्बर की एम्बुलेंस,  लोहिया आवास, महिलाओं को 1090 की हेल्पलाइन, 100 नम्बर की हेल्पलाइन, 55 लाख समाजवादी पेन्शन, लैपटॉप वितरण, किसानों का कर्ज माफी, समय से खाद बीज उपलब्ध कराने आदि प्रमुख योजनाएं शामिल हैं. हमने अपने चुनावी घोषणापत्र को लागू किया है.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

श्री चौधरी ने कहा कि आप 2017 के मिशन में लग जाएं और पुनः अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बने. बैठक में मुख्य रूप से डॉ. हरिमोहन सिंह, बीरबल राजभर, हरेंद्र सिंह, लखन सिंह, बिनोद गिरी, हीरालाल वर्मा, गोपाल उपाध्याय, पं. सुरेंद्र तिवारी, श्रीनिवास मिश्र, श्रीभगवान वर्मा, स्वामी नाथ गिरी  मौजूद रहे. अध्यक्षता पारस नाथ सिंह, संचालन रवींद्र सिंह ने किया.

 

Click Here To Open/Close