इंदौर-पटना राजेंद्र नगर एक्सप्रेस के 14 डब्बे पटरी से उतरे, 63 की मौत

कानपुर। पटना से इंदौर जाने वाली ट्रेन इंदौर-पटना राजेंद्र नगर एक्सप्रेस के 14 डब्बे पटरी से उतर गए. यह हादसा कानपुर देहात के पुखरायां स्टेशन के पास दलेल नगर के पास हुआ. इस हादसे में 63 लोगों के मारे जाने की आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है. जबकि सैकड़ों लोग घायल हैं. सूचना पर अधिकारियों के साथ झांसी-कानपुर से राहत ट्रेनों को रवाना किया गया है. जिससे हादसे में घायल और फंसे लोगों को बाहर निकाल कर उनका इलाज किया जा सके. हादसा किस वजह से हुआ, अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है.

घटना रविवार की सुबह 3 बजे के करीब की है. जब पटना से इंदौर जा रही राजेंद्र नगर इंदौर-पटना एक्सप्रेस पुखराया और मलासा स्टेशन के मध्य दलेल नगर के बीच अचानक पटरी से उतर गयी. जिससे ट्रेन के डिब्बे एक दूसरे के ऊपर चढ़ गये. इस हादसे से ट्रेन में सफर कर रहे कई लोगों की मौत हो गयी है. जबकि सैकड़ों लोग घायल हो गये हैं. रेलवे के मुताबिक जो डिब्बे पटरी से उतरे हैं, उनमें सिटिंग कम लगेज रेक और GS, GS, A1, B1, B2, B3, BE, S1, S2, S3, S4, S5, S6 हैं. एसी की बोगियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं हैं.

हादसे के बाद ट्रेन यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. सूचना मिलते ही जिला प्रशासन, रेल प्रशासन मौके पर पहुंच गए हैं. वहीं रेलवे ने हेल्प लाइन नम्बर भी जारी कर दिये हैं. वहीं झांसी-कानपुर के बीच की सभी ट्रेनें रद्द कर दी गयी हैं.

train_accident_3

रेलवे ने जारी किये हेल्पलाइन नंबर-

झांसी- 05101072

उरई- 051621072

कानपुर- 05131072

टूंडला- 056121072

अलीगढ़- 05711072

इटावा- 056881072

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

फतेहपुर- 0501801072

इलाहाबाद- 05321072

इंदौर- 07311072

उज्जैन- 07341072

रतलाम- 074121072

पुखरायां- 05113-270239

https://twitter.com/UPGovt/status/800209143441264640

train_accident

इस ट्रेन हादसे के बाद कई ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है तो कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है.

12534- पुष्पक एक्सप्रेस को उरई स्टेशन से वापस बुला लिया गया है. झांसी-ग्वालियर-भिंड के रास्ते कानपुर पहुंचेगी पुष्पक एक्सप्रेस. उरई स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ है.

झांसी-लखनऊ इंटरसिटी- 11109 रद्द.

झांसी-कानपुर पैसेंजर- 51803 रद्द.

12542- लोकमान्य तिलक गोरखपुर सुपरफास्ट डायवर्ट.

12522- राप्ती सागर एक्सप्रेस डायवर्ट, वाया आगरा-टूंडला कानपुर होगी रवाना.

12541- गोरखपुर लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट डायवर्ट, वाया भीमसेन-बांदा इटारसी होगी रवाना.

इसे भी पढ़ें – ट्रेन हादसे के घायलों को हैलेट पहुंचाया गया 

Click Here To Open/Close