पुखरायां ट्रेन हादसे में ढेकवारी के भी दो कमासुतों की मौत

झांसी कानपुर रेलखण्ड पर पुखरायां स्टेशन के समीप रविवार को भोर में 3.10 बजे हुए भीषण रेल हादसे में बिल्थरारोड तहसील क्षेत्र अंतर्गत नगरा थाना क्षेत्र के ढेकवारी गांव के दो लोग काल के गाल में समा गए. इस हादसे में एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया है. ट्रेन दुर्घटना में दो लोगों के मरने व एक के घायल होने की खबर जैसे ही उनके गांव पहुंची, चारों तरफ शोक छा गया

ट्रेन हादसे के घायलों को हैलेट पहुंचाया गया 

इंदौर-पटना राजेंद्र नगर एक्सप्रेस हादसे में घायल लोगों को कानपुर के हैलट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. करीब आठ घायलों को एम्बुलेंस के जरिये लाया गया है. हॉस्पिटल में मौके पर एसीएम, एसडीएम और मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल मौजूद हैं. हॉस्पटल में 100 से ज्यादा बेड को खाली करा कर मरीजों लिए रख लिया गया है. डॉक्टरों की टीमें इलाज के लिए मौजूद हैं. 24 से ज्यादा एम्बुलेंस को घटना स्थल पर भेज दिया गया है

इंदौर-पटना राजेंद्र नगर एक्सप्रेस के 14 डब्बे पटरी से उतरे, 63 की मौत

पटना से इंदौर जाने वाली ट्रेन इंदौर-पटना राजेंद्र नगर एक्सप्रेस के 14 डब्बे पटरी से उतर गए. यह हादसा कानपुर देहात के पुखरायां स्टेशन के पास दलेल नगर के पास हुआ. इस हादसे में 63 लोगों के मारे जाने की आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है. जबकि सैकड़ों लोग घायल हैं. सूचना पर अधिकारियों के साथ झांसी-कानपुर से राहत ट्रेनों को रवाना किया गया है.