नुकसान में राहत के लिए 31 दिसम्बर तक करा लें फसल का बीमा

उप कृषि निदेशक इंद्राज ने बताया कि अगर सामान्य उपज से 50 फ़ीसदी कम उपज होती है तो उस पर भी 25 प्रतिशत की तात्कालिक सहायता मिल जाती है.

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना विषयक बैठक पहली को

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू किये जाने की अधिसूचना से सम्बन्धित बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में 01 जुलाई को अपरान्ह 04 बजे जिलाधिकारी सुरेन्द्र विक्रम की अध्यक्षता में होगी.

9,239 किसानों को क्षतिपूर्ति की धनराशि बैकों को उपलब्ध

संशोधित फसल बीमा योजना के अन्तर्गत रबी के विभिन्न फसलों के जनपद में 21,614 किसानों का इफ्कों टोकियों इन्श्योरेंश कम्पनी के माध्यम से फसल बीमा कराया गया था. रबी 2015-16 में फसलों के अन्तिम समय में तेज हवा चलने के कारण दाने पतले हो गये थे. इसके कारण फसलों के उत्पादन एवं उत्पादकता प्रभावित हुई.