बलिया में 61 तो यूपी में कोरोना संक्रमण के 6,846 नए मामले

बलिया। शनिवार को जिला प्रशासन की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार बलिया में 61 कोरोना संक्रमितों की बढोतरी दर्ज की गई है. अब यहां संक्रमितों की कुल संख्या 4,592 हो गई है. अब मृतकों की संख्या 56 हो चुकी है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 6,846 नए केस मिले हैं. इसके साथ ही प्रदेश में 6,085 लोग डिस्चार्ज भी हुए हैं.

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में प्रदेश में कुल 6846 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या अब 3 लाख 05 हजार 831 तक पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में 6085 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया है.

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अभी तक प्रदेश में कुल 2 लाख 33 हजार 527 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. यूपी में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट फिलहाल 76.35 प्रतिशत है. उन्होंने कहा कि अब तक कोरोना के कारण कुल 4,349 लोगों की मौत हुई है और केस फैटालिटी रेट 1.42 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय औसत से काफी कम है.

प्रसाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश में फिलहाल कोरोना के 67 हजार 955 सक्रिय मामले हैं, जिनका इलाज चल रहा है. इसमें से 36 हजार 334 संक्रमित होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं, जबकि अन्य का अलग-अलग अस्पतालों में उपचार जारी है.

Click Here To Open/Close