बसरिकापुर में बारात में आए युवकों की गांव वालों से जमकर मारपीट

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

  • पान के पैसे को लेकर दुकानदार को पीटने लगे बारात में आये युवक
  • मारपीट में दोनो पक्षों से करीब आधा दर्जन लोग हुए घायल

दुबहर : बसरिकापुर ढाले पर शनिवार देर शाम बारात के युवकों द्वारा पान खाने को लेकर गांववालों में झड़प हो गयी. दोनों पक्षों से जमकर लाठी-डंडे चले. सूचना पर दुबहर थाने की पुलिस पहुंच मामला शांत कराया. घायलों को जिला चिकित्सालय भिजवाया.

जानकारी के अनुसार रामपुरटीटीही गांव में भिखारी साहू की लड़की की बारात बैरिया थाना क्षेत्र के भुवाल छपरा से आई थी. बारात पक्ष के कुछ लड़कों द्वारा बसरिकापुर ढाले पर शराब पीकर दुकानदारों से कम पैसे में पान खिलाने को कहा. दुकानदार ने मना कर दिया.

इस बात पर उन्होंने दुकानदार को गालियां दे उसे पीटने लगे. आसपास के लोगों ने बीच-बचाव किया. इस पर बारात वाले उनसे भी भिड़ गये. इस बीच बारातियों को सूचना मिली कि उनलोगों को बसरिकापुर ढाले पर गांव वाले पीट रहे हैं.

इसी बात पर बारात मे आये लोग बसरिकापुर ढाले पर आ गए और उत्पात मचाने लगे. आने जाने वाले ग्रामीणों को मारने पीटने और ईंट-पत्थर चलाने लगे. उनका उपद्रव देख गांव के लोग भी जुट गए.

दोनों पक्षों में जमकर मारपीट होने लगी. दोपहिया वाहनों से भी तोड़फोड़ की. झड़प में दोनो पक्षों से करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए.

सूचना पर दुबहर थाना के सब-इंस्पेक्टर लाल बहादुर ने दल बल सहित पहुंच मामला शांत करवाया. घायल लोगों को जिला चिकित्सालय भेजा. समाचार लिखे जाने तक किसी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं दी गयी थी.